Horoscope 17 June 2021: इन तीन राशि वालों के लिए बुरा साबित हो सकता है गुरुवार, बढ़ेंगी परेशानियां
Advertisement
trendingNow1921957

Horoscope 17 June 2021: इन तीन राशि वालों के लिए बुरा साबित हो सकता है गुरुवार, बढ़ेंगी परेशानियां

Horoscope 17 June 2021: तुला राशि वालों की मानसिक परेशानी और विचारों में अस्थिरता बढ़ेगी जिसके कारण निर्णय लेने में आप कठिनाई का सामना करेंगे. राशिफल में जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: गुरुवार को विशेष रूप से बृहस्‍पति जी की आराधना करें. ज्योतिषाचार्य बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला के अनुसार, ब्रहस्‍पति जी की पूजा से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. 

मेष (Aries): आपका साहस और आत्मविश्वास-स्तर उच्चतम स्तर पर है. आप रचनात्मक उद्देश्यों में इनका पूरा उपयोग करने में सफल होंगे. व्यापारिक क्षेत्र में आप कुछ विपरीत स्थितियों से दृढ़ता से निपटेंगे. प्रगतिशील बदलाव आपके लिए अद्भुत काम करेंगे.

वृषभ (Taurus): किस्मत आपका साथ देगी और महत्वाकांक्षी परियोजनाएं गतिशील हो सकती हैं. नए क्षेत्र में उद्यम करते समय अथवा नए सहयोगियों के साथ बातचीत करते हुए अपने शब्दों और विचारों का चयन खूब सोच समझ कर कीजिए. पारिवारिक परिवेश में काफी समय से लंबित कार्य पूरे किए जा सकते हैं.

मिथुन (Gemini): आज भाग्य आपका साथ देगा. पहले से आपके सामने आने वाली कठिनाइयां अब गायब हो जाएंगी और रुके हुए काम भी प्रगति करेंगे. रचनात्मक खोज आपको आकर्षित करेगी. यदि आप लेखन, साहित्य, कला, फिल्म, टीवी, विज्ञापन आदि में शामिल हैं, तो आप नई परियोजनाओं पर काम करेंगे और आपके काम की सराहना भी होगी.

ये भी पढ़ें- सूरज ढलने के बाद बिल्कुल भी ना करें ये 5 काम, होगा बड़ा नुकसान  

कर्क (Cancer): आपके सहकर्मियों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. व्यावसायिक रूप से चीजें सुचारू रहेंगी और आपको अच्छी प्रगति प्राप्त होगी. आपकी आमदनी बढ़ेगीऔर आपको आर्थिक लाभ प्राप्त करने के नए रास्ते रास्ते भी मिलेंगे.

सिंह (Leo): बहुत से अच्छे समाचार आपका इंतजार कर रहे हैं. आपको प्रयत्न करने से सफलता मिलेगी, दफ्तर में तारीफ होगी, परिवार से सहयोग मिलेगा. नए काम और नौकरी बदलने के लिए यह अच्छा वक्त है. नौकरी ढूंढ़ने वालों को अच्छा परिणाम मिलेगा. 

कन्या (Virgo): आप में से कुछ जातक कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के कई मौके प्राप्त कर पाएंगे लेकिन बदलाव के लिहाज से यह अच्छा वक्त नहीं है. जो आपके हाथ में है, इस समय उसे ही ठीक से थामे रहें. आर्थिक रूप से पूर्व में किए गए कठिन परिश्रम का इनाम आपको मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- इन राशि वाले लोगों की कभी नहीं बनती आपस में, चेक करें अपनी और पार्टनर की राशि

तुला (Libra): मानसिक परेशानी और विचारों में अस्थिरता बढ़ेगी जिसके कारण निर्णय लेने में आप कठिनाई का सामना करेंगे. आय के मामले में दिन बेहतर रहेगा. आज कम या बिना प्रयास के भी धन आने का योग बना हुआ है. भाग्य इस समय आपके साथ है अतः किसी नए कार्य को करने या योजना बनाने के लिए सही समय है.

वृश्चिक (Scorpio): यह आपके लिए सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है. कार्यक्षेत्र पर किए गए प्रयास आने वाले दिनों में आपकी सफलता और प्रगति में योगदान करेंगे. आपका परिवारिक जीवन, परिवार के सभी सदस्यों के साथ आनंदमय और आरामदायक होगा. आप में से कुछ विलासिता पर खर्च करेंगे जो आपकी सामाजिक स्थिति को बढ़ाएंगे.

धनु (Sagittarius): आप दृढ निश्चय होकर, पूरे लगन से अपने कार्यों को क्रियान्वित करेंगे, परिणाम सार्थक और सकारात्मक होगा. जीवन साथी के साथ थोड़ा समय बिताने, उसकी समस्यायों को ध्यान से सुनने और भावनाओं को बेहतर तरीके से समझने से संबंधों में प्रगाड़ता आएगी.

मकर (Capricorn): आपकी रचनात्मकता चरम पर रहेगी. जो जातक कला, लेखन जैसे रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े हैं वह लोकप्रियता प्राप्त कर सकतें हैं. साहित्य, संगीत, टीवी, सिनेमा, फैशन आदि से जुड़े जातकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. व्यापारियों के लिए कुछ प्रतिष्ठित सौदे हो सकते हैं.

कुंभ (Aquarius): इस समय लिए गए निर्णय आपको फायदा पहुंचाएंगे. यह नई साझेदारी या एसोसिएशन में प्रवेश करने का एक अच्छा समय है और इससे अच्छे लाभ प्राप्त होंगे. व्यवसायिक वर्ग महत्वपूर्ण सौदा कर सकते हैं. वित्तीय निर्णय निवेश के वांछित परिणाम प्रदान करेंगे और बचत भी हो सकती है.

मीन (Pisces): आज व्यवसायिक संदर्भ में कुछ परेशानियां रह सकती हैं. लेकिन आमदनी में बढ़ोतरी संभव है. वैवाहिक जीवन सुखद और अनुकूल रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. संतान या प्रेम संबंध को लेकर चली आ रही समस्या दूर होगी. माता-पिता और गुरुजनों से संबंध मधुर रहेंगे.

VIDEO

Trending news