ऐसे बनता है कुंडली में राजयोग, जीवन में हमेशा रहती है लक्ष्मी और विष्णु की कृपा
Advertisement
trendingNow11049717

ऐसे बनता है कुंडली में राजयोग, जीवन में हमेशा रहती है लक्ष्मी और विष्णु की कृपा

कुंडली के नौवें घर का स्वामी सूर्य, चंद्रमा या गुरु के होने से इंसान को राज्य के राजयोग का सुख मिलता है. ऐसी कुंडली वाले लोग राज्य में उच्च पद हासिल करते हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: ज्योतिष के मुताबिक कुंडली से इंसान की का भाग्य पता चलता है. किसी भी व्यक्ति की कुंडली का नौवां घर भाग्य के बारे में बताता है. ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि जिस इंसान की कुंडली का नौवां घर हो, वह किस्मत वाला होता है. इसके अलावा कुंडली का नौवां घर धर्म-कर्म के बारे में भी बताता है. साथ ही इसका अच्छा होने से इंसान जीवन मे खूब तरक्की करता है. नौवें भाव के भाव के स्वामी कुंडली में राजयोग बनाते हैं. 9वें भाव से कुंडली में राजयोग कैसे बनता है, इसे जानते हैं. 

  1. ऐसी कुंडली वालों को मिलता है राजयोग 
  2. कुंडली का नौवां घर है खास
  3. राज्य में हासिल करते हैं उच्च पद 

कुंडली का नौवां घर (Ninth House of Horoscope)

कुंडली के नौवें घर का स्वामी सूर्य, चंद्रमा या गुरु के होने से इंसान को राज्य के राजयोग का सुख मिलता है. ऐसी कुंडली वाले लोग राज्य में उच्च पद हासिल करते हैं. साथ ही राज्य में मान-सम्मान भी बहुत अधिक मिलता है.  इसी तरह नौवें घर का सबसे शक्तिशाली है. साथ ही इसे लक्ष्मी का भी स्थान माना गया है. ऐसे में अगर नौवें घर का संबंध दसवें भाव से हो तो धर्म कर्माधिपति राजयोग बनता है.

कुंडली नौवें घर होता है शुभ (Horoscope Ninth House is Auspicious)

पराशर ऋषि के मुताबिक कुंडली के नौवें घर सबसे शुभ होता है. अगर इस घर के स्वामी का संबंध दसवां घर और दशमेश के साथ हो तो इंसान बहुत अधिक भाग्यशाली होता है. इसके अलावा इंसान बेहद धनी भी होता है. इसके अलावा इंसान राज योग का सुख पाता है. इस राज योग के पीछे दसवें भाव का खास महत्व होता है. ज्योतिष में दसवें घर यानि भाव को बहुत शुभ माना जाता है. क्योंकि यह घर सबसे शक्तिशाली होता है. यह घर विष्णु का भी स्थान माना जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news