Jupiter Retrograde 2022: 24 घंटे में पलटी मारेगी इन लोगों की किस्‍मत! गुरु की वक्री चाल 4 माह तक बरसाएगी पैसा
Advertisement
trendingNow11277205

Jupiter Retrograde 2022: 24 घंटे में पलटी मारेगी इन लोगों की किस्‍मत! गुरु की वक्री चाल 4 माह तक बरसाएगी पैसा

Jupiter Retrograde in Pisces 2022: कल यानी कि 29 जुलाई 2022 से गुरु ग्रह वक्री होने जा रहे हैं और इसका बेहद शुभ असर 3 राशि वालों पर होगा. इन जातकों को 4 महीने तक वक्री गुरु खूब लाभ देंगे.  

फाइल फोटो

Guru Vakri 2022 effect on Zodiac Signs: ज्‍योतिष में गुरु यानी कि बृहस्‍पति ग्रह को शिक्षा, ज्ञान, धन, दान-पुण्‍य का कारक बताया गया है. गुरु जब राशि परिवर्तन करते हैं या चाल बदलते हैं तो जीवन के इन पहलुओं पर बड़ा असर पड़ता है. कल 29 जुलाई 2022 गुरु अपनी ही राशि मीन में वक्री होने जा रहे हैं. मीन राशि में गुरु की उल्‍टी चाल का सभी 12 राशियों पर होगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए वक्री गुरु बेहद लाभ देंगे. अगले 4 महीने तक गुरु वक्री रहेंगे और इन राशियों के जातकों को खूब तरक्‍की, पैसा और खुशियां देंगे. आइए जानते हैं अगले 4 महीनों तक किन राशि वालों की किस्‍मत जोरों पर रहेगी. 

  1. कल से उल्‍टी चाल चलेंगे गुरु 
  2. वक्री गुरु देंगे 3 राशि वालों को तगड़ा लाभ 
  3. 4 महीने तक मिलेगा पैसा और तरक्‍की 

वृषभ राशि- गुरु की वक्री चाल वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगी. इन जातकों की आय में बड़ी बढ़ोतरी होगी. आय के नए स्‍त्रोत बनेंगे. नौकरी करने वालों को पद लाभ मिल सकता है. व्‍यापारियों को भी लाभ होगा. नई डील पक्‍की हो सकती है. कामकाज की शैली में आया निखार आपको खूब तारीफ और मान-सम्‍मान दिलाएगा. नया काम शुरू करने के लिए बेहतरीन समय है. 

मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों को वक्री गुरु कई लाभ देंगे. नौकरी में परिवर्तन, प्रमोशन के योग हैं. पद बढ़ सकता है. व्‍यापारियों का नेटवर्क बढ़ेगा. ऐसे जातक जो मार्केटिंग या मीडिया से जुड़े हैं, उन्‍हें लाभ हो सकता है. 

कर्क राशि- कर्क राशि के जातको को गुरु की उल्‍टी चाल भाग्‍य बढ़ाने वाली साबित होगी. उन्‍हें हर काम में किस्‍मत का साथ मिलने लगेगा. रुके हुए काम बनने लगेंगे. रुका हुआ पैसा मिलेगा. यात्रा पर जाने के योग हैं और यह यात्रा लाभदायी भी साबित होगी. विदेश या दूर स्‍थान से लाभ हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news