Astrology: नहीं जानते होंगे शंख के इतने सारे फायदे, घर में इस तरह रखते ही होने लगते हैं चमत्‍कार
Advertisement
trendingNow11017052

Astrology: नहीं जानते होंगे शंख के इतने सारे फायदे, घर में इस तरह रखते ही होने लगते हैं चमत्‍कार

घर में शंख (Conch) रखने के ढेरों फायदे हैं. इससे वास्‍तु दोष (Vastu Dosh) दूर होते हैं और कई बीमारियों (Diseases) से भी निजात मिलती है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में शंख (Conch) के उपयोग का बहुत महत्‍व है. कई घरों में तो पूजा के बाद रोजाना शंख बजाया जाता है. शंख बजाने से पूरे माहौल में सकारात्‍मकता (Positivity) आती है. लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि शंख के और भी कई फायदे (Benefits of Conch) हैं, जो कि न केवल पूजा-पाठ बल्कि हमारी सेहत और धन से भी जुड़े हुए हैं. यहां तक कि कुछ फायदे तो चमत्‍कारिक हैं. आइए जानते हैं समुद्र मंथन से निकले शंख को घर में रखने से कितने फायदे होते हैं. 
 

  1. घर में शंख रखने के हैं ढेरों फायदे 
  2. वास्‍तु दोष होते हैं दूर 
  3. शंख का पानी पीने से हड्डियां होती हैं मजबूत 

बहुत काम का है शंख 

- शंख एक ऐसी चीज है जिसे भगवान विष्‍णु (Lord Vishnu) और माता लक्ष्‍मी (Mata Laxmi) दोनों ही धारण करते हैं. जिस घर में शंख होता है, वहां इन दोनों भगवान की कृपा रहती है. 

- धनवान (Rich) बनने के लिए तो शंख बहुत काम का है क्‍योंकि माता लक्ष्‍मी को शंख बेहद प्रिय है शुक्रवार के दिन लक्ष्‍मी जी की पूजा करके शंख बजाने से घर में सुख-समृद्धि आती है 

यह भी पढ़ें: Friday Remedies: आज कर लिए ये आसान उपाय तो कभी नहीं होगी परेशानी, जानिए वजह और तरीका

- शंख में जल भरकर माता लक्ष्‍मी और शिवलिंग का अभिषेक करने से वे प्रसन्‍न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. 

- घर की नकारात्‍मकता दूर करने के लिए शंख में जल भरकर पूरे घर में छिड़कें. 

- शंख बजाने से फेफड़े मजबूत होते हैं. यदि अस्‍थमा के मरीज रोजाना शंख बजाएं तो उन्‍हें बहुत लाभ होता है. 

- जिन लोगों को हड्डियों संबंधी समस्‍या हो उन्‍हें शंख में रखा हुआ पानी पीना चाहिए. इससे बहुत राहत मिलती है. इस पानी में कैल्श‍ियम, फास्फोरस और गंधक होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है. 

- जिन घरों में वास्‍तु दोष हों, वहां रोजाना शंख बजाने से वास्‍तु दोष नष्‍ट होते हैं और घर में रहने वाले लोगों के सुख में वृद्धि होती है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news