Friday Remedies: आज कर लिए ये आसान उपाय तो कभी नहीं होगी परेशानी, जानिए वजह और तरीका
Advertisement

Friday Remedies: आज कर लिए ये आसान उपाय तो कभी नहीं होगी परेशानी, जानिए वजह और तरीका

कुंडली में शुक्र ग्रह (Venus in Horoscope) की स्थिति ठीक न हो तो पूरी जिंदगी पैसों की तंगी (Money Crunch) झेलनी पड़ती है. ऐसे में शुक्रवार को कुछ उपाय जरूर कर लेने चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति बदलते देर नहीं लगती है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: ढेर सारा पैसा (Money) और तमाम सुख-सुविधाएं पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ कुंडली में शुक्र ग्रह (Venus) की स्थिति अच्‍छी रहनी भी बहुत जरूरी है. यदि शुक्र ग्रह अशुभ फल दे तो व्‍यक्ति को पैसे, विवाह आदि से जुड़ी समस्‍याएं झेलनी पड़ती हैं. वहीं शुक्र ग्रह (Shukra Grah) मजबूत हो तो व्‍यक्ति राजा जैसी जिंदगी जीता है. ऐसे लोग जो पैसों की तंगी झेल रहे हैं उन्‍हें शुक्रवार के दिन कुछ उपाय कर लेने चाहिए. इससे शुक्र ग्रह मजबूत होकर शुभ फल देने लगते हैं. शुक्र ग्रह को बेहतर करने के लिए मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) की कृपा पाना जरूरी है और उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिए शुक्रवार (Friday) सर्वश्रेष्‍ठ होता है. 

  1. पैसों की तंगी झेल रहे हैं तो कर लें आसान उपाय 
  2. पैसे आने हो जाएंगे शुरू 
  3. धन प्राप्ति के उपाय करने के लिए शुक्रवार होता है बहुत खास 

शुक्रवार को कर लें ये उपाय, बरसेगा पैसा 

– शु्क्रवार को सुबह स्‍नान करके मां लक्ष्‍मी की आराधना करें. उन्‍हें कमल का फूल अर्पित करें. हो सके तो इस दिन सफेद कपड़े पहनें और श्री सूक्त का पाठ जरूर करें. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होंगी. 

- शुक्रवार को काली चीटियों को आटा और शक्‍कर डालें. इससे जल्‍दी ही आर्थिक स्थिति में फर्क नजर आने लगेगा. 

- शुक्रवार को कन्‍याओं को खीर या दूध से बनी मिठाई खिलाएं. हो सके तो कुछ भेंट भी दें. 

यह भी पढ़ें: धनवान बनना चाहते हैं तो जरूर जान लें चाणक्य नीति की ये 5 बातें, हमेशा रहेंगे सुखी

- शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी की पूजा करके उन्‍हें नारियल अर्पित करें और फिर पूजा के बाद इस नारियल को पैसे रखने की जगह पर रख लें. इससे पैसों की कमी नहीं होती. 

– पति-पत्‍नी के बीच मनमुटाव हो गया हो तो शुक्रवार को बेडरूम में लव बर्ड्स की फोटो लगा लें. कुछ ही दिन में प्‍यार बढ़ता नजर आएगा. 

- शुक्रवार को किन्‍नरों को दान देने से भी घर में बरकत आती है. 

- शुक्रवार को किसी को भी दान में शक्‍क्‍र न दें. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news