Mahakaleshwar Live Darshan: आज महाकाल का 'मनमहेश' रूप, महाकालेश्‍वर मंदिर उज्‍जैन के करें Live दर्शन
Advertisement

Mahakaleshwar Live Darshan: आज महाकाल का 'मनमहेश' रूप, महाकालेश्‍वर मंदिर उज्‍जैन के करें Live दर्शन

Mahakal Live Darshan: महाकाल मंदिर की भस्‍म आरती देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर यहां भक्‍तों की भारी भीड़ रहती है. आप घर बैठे उज्‍जैन के बाबा महाकाल के दर्शन कर सकते हैं. 

Mahakaleshwar Live Darshan: आज महाकाल का 'मनमहेश' रूप, महाकालेश्‍वर मंदिर उज्‍जैन के करें Live दर्शन

उज्जैन महाकाल भस्म आरती लाइव दर्शन: उज्‍जैन के महाकालेश्‍वर मंदिर का महाशिवरात्रि पर्व मशहूर है. इस समय भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग मध्‍यप्रदेश के उज्‍जैन शहर पहुंचते हैं. महाशिवरात्रि से पहले 9 दिन की शिव नवरात्रि भी होती हैं. इन 9 दिनों में बाबा महाकाल 9 अलग-अलग रूप में दर्शन देते हैं. हर दिन भगवान महाकाल का अलग रूप में शृंगार किया जाता है. जैसे- छबीना शृंगार, श्री होलकर मुखौटा शृंगार, मनमहेश रूप आदि. 5 मार्च को शिव नवरात्रि का छठवां दिन है. इस दिन बाबा महाकाल का मनमहेश रूप में शृंगार किया जाता है. आप लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिए ना केवल भगवान महाकाल के दर्शन कर सकते हैं, बल्कि  आरती में भी शामिल हो सकते हैं. 

 

महाशिवरात्रि पर बनेंगे दूल्‍हा 

शिव नवरात्रि के आने वाले दिनों में भगवान महाकाल का उमा महेश शृंगार, शिव तांडव शृंगार किया जाएगा. वहीं महाशिवरात्रि के दिन बाबा महाकाल दूल्‍हा बनते हैं. सप्‍तधान्‍य और फूलों से उनका सेहरा बनाया जाता है. बाबा महाकाल सेहरा सजाते हैं. महाशिवरात्रि के अगले दिन दोपहर 12 बजे भगवान महाकाल की भस्‍म आरती होती है. साल में केवल यही एक मौका होता है जब भगवान महाकाल की दिन में भस्‍म आरती होती है, जबकि रोजाना अल सुबह साढ़े 3 से 4 बजे के बीच भस्‍म आरती होती है. भस्‍म आरती में बाबा महाकाल को चिता की ताजी राख अर्पित की जाती है. महाकालेश्‍वर मंदिर की भस्‍म आरती बेहद मशहूर है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news