Tuesday Remedies: मंगलवार का दिन भगवान राम के परमभक्त हनुमान जी को समर्पित है. सारे संकटों को हरने वाले बजरंगबली प्रसन्न हो जाएं तो परेशानी दूर हो जाती है और बिगड़े काम भी बनने लगते हैं.
Trending Photos
Hanuman Chalisa: हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने और व्रत रखने का विधान है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं. इससे जीवन के सारे दुख-दर्द और संकट दूर होते हैं. यदि कुंडली में मंगल दोष हो तो जातक को मंगलवार को कुछ उपाय कर लेने चाहिए, इससे बिगड़े काम भी बनने लगते हैं. साथ ही विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं, हर काम में सफलता मिलती है. आज हम जानते हैं मंगलवार के कुछ अचूक उपाय जो सौभाग्य, सफलता और समृद्धि देते हैं. साथ ही यह भी जानते हैं कि मंगलवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए ताकि अशुभ प्रभावों से बचा जा सके.
मंगलवार को करें ये काम
- मंगलवार की सुबह स्नान करके लाल रंग के कपड़े पहनें और फिर मंदिर जाएं. ये उपाय घर पर भी कर सकते हैं. भगवान हनुमान की मूर्ति या तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं या चमेली के तेल का दीपक जलाएं. हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. फूल और बेसन या बूंदी के लड्डू अर्पित करें. फिर पूरे भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें. ये उपाय करने से बजरंगबली बहुत प्रसन्न होते हैं और सारी बाधाएं दूर करके हर काम में सफलता देते हैं.
- वहीं आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए मंगलवार को गुड़, चना, केला खिलाएं. यदि बंदर को ना खिला सकें तो किसी गरीब को दान करें. 11 मंगलवार तक यह उपाय करें, आपके प्रयास सफल होने लगेंगे, आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगेगा.
- सौभाग्य, सुख-समृद्धि पाने के लिए मंगलवार की शाम को हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं.
- मंगलवार के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना भी बहुत लाभ देता है और सारी समस्याओं से मुक्ति दिलाता है.
मंगलवार को ना करें ये काम
- मंगलवार को नॉनवेज, शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे हनुमान जी रूठ जाते हैं.
- मंगलवार को सौंदर्य सामग्री नहीं खरीदना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
- मंगलवार के दिन धन का लेन-देन करने से बचना चाहिए.
- मंगलवार को जमीन नहीं खोदनी चाहिए, ना ही निर्माण कार्य की शुरुआत करनी चाहिए.
- मंगलवार को पश्चिम, उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)