Merry Christmas 2019 : चर्च में विशेष प्रार्थना के साथ शुरू हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन
Advertisement
trendingNow1615027

Merry Christmas 2019 : चर्च में विशेष प्रार्थना के साथ शुरू हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन

देश के विभिन्न गिरिजाघरों में क्रिसमस (Christmas 2019) की पूर्व संध्या पर विशेष प्रार्थना की गई. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल सहित देशभर के चर्च में प्रार्थना का आयोजन किया गया. प्रार्थना में भारी संख्या में लोग उमड़े. लोगों ने अपने घरों को की साफ-सफाई करने के बाद उसे शानदार तरीके से सजाया है.

Merry Christmas 2019 : मुंबई के संत माइकल चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोज किया गया.

नई दिल्ली: भारत सहित पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas 2019) मनाया जा रहा है. देश के विभिन्न गिरिजाघरों में क्रिसमस (Christmas 2019) की पूर्व संध्या पर विशेष प्रार्थना की गई. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल सहित देशभर के चर्च में प्रार्थना का आयोजन किया गया. प्रार्थना में भारी संख्या में लोग उमड़े. लोगों ने अपने घरों को की साफ-सफाई करने के बाद उसे शानदार तरीके से सजाया है.

इसके अलावा विभिन्न चर्च में क्रिसमस (Christmas 2019) पर सुबह में भी विशेष प्रार्थना की जाएगी. इसके बाद लोग अपने घरों पर विशेष व्यंजन खाकर इस त्योहार को सेलिब्रेट करेंगे.

fallback

क्रिसमस (Christmas 2019) पार्टी की यूं करें तैयारी
हर किसी की चाह क्रिसमस (Christmas 2019) पार्टीज में फैशन के नए ट्रेंड के साथ खुद को भीड़ से अलग दिखाने की है. मिंत्रा फैशन स्टाइलिस्ट द्वारा कुछ ऐसे ही बेहतरीन सुझाव दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने लुक को कुछ हटके बना सकते हैं.

fallback

पोशाकों का इस तरह करें चयन
क्रिसमस (Christmas 2019) और न्यू ईयर की पार्टी में पहनावे पर खास ध्यान रखकर अपने लुक को अपग्रेड किया जा सकता है. आप चाहें तो लेस या सॉलिड मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकते हैं या फिर फिट एंड फ्लेयर भी आपके पार्टी लुक को बेहतर बना सकता है. बॉडी हगिंग या कढ़ाई किए हुए रैप ड्रेस या सिंपल सॉलिड/लेस ए-लाइन ड्रेस भी क्रिसमस (Christmas 2019) और न्यू ईयर पार्टी के लिए उपयुक्त हैं. अगर आप अपने लुक में थोड़ा चमक-धमक लाना चाहते हैं तो इम्बेलिश्ड ड्रेस इसके लिए बेस्ट है. आप गाढे, चमकीले और बोल्ड कलर्स का चुनाव कर अपने पहनावे में जान डाल सकते हैं.

fallback

इन ड्रेसेज के ऊपर पहनने के लिए कई तरह के जैकेट्स उपलब्ध हैं. डेनिम या सॉलिड टेलर्ड जैकेट या ओपेन फ्रंट श्रग का उपयोग एक स्मार्ट लुक के लिए किया जा सकता है या आप चाहें तो बॉम्बर, पेपलम, ट्रेंच या केप स्टटाइल के कोट भी पहन सकते हैं.

अगर आप पारंपरिक पोशाक में सजना-संवरना चाहती हैं तो स्ट्रेट कट सॉलिड या प्रिंटेड ए-लाइन कुर्ता पहन सकती हैं, नहीं तो जश्न के इस माहौल में आप कढ़ाईदार या सिंपल अनारकली कुर्ते को भी चुन सकती हैं. स्टाइलिश आउटफिट के तौर पर अनारकली लेयर्ड कुर्ते को दुपट्टा और पैंट या प्लाजो स्टाइल लैगिग के साथ टीम कर सकते हैं.

fallback

ज्वेलरी : इवनिंग ड्रेस या गाउन के साथ लेयर्ड चेन को गले में पहना जा सकता है. इसके साथ सिल्वर या गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट को हाथ में पहने, चाहें वह चार्म हो या कफ. अगर आप भारतीय शैली के आभूषणों को पहनने की चाह रखती हैं तो ऑक्सिडाइज्ड या सिल्वर प्लेटेड झूमका, हूप या ड्रॉप ईयररिंग्स या गोल्ड प्लेटेड चांदबाली को अपने पोशाक के अनुरूप चुनकर पहन सकती हैं.

fallback

मेकअप : ग्लिटर बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल आप अपने पार्टी आई मेकअप के लिए कर सकती हैं. इसके साथ बोल्ड लिपस्टिक अप्लाई किया जा सकता है. हाइलाइटर को अपने फाउंडेशन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाए, इससे त्वचा में नमीं बरकरार रहेगी और चेहरा ग्लो भी करेगा और हां, इस दौरान मसकरा, आईलाइनर और काजल लगाना बिल्कुल न भूलें जिससे आप और भी खूबसूरत लगेंगी.

fallback

फुटवियर : स्टिलेटोज, ब्लॉक हील्स, फ्लैट शूज, वेजेस या प्लेटफॉर्म हील्स कई सारे ऑप्शंस हैं, इन्हें आप अपने ड्रेस और अपनी सुविधानुसार पहन सकते हैं.

पुरुषों के लिए फैशन
रेगुलर/स्लिम डार्क सॉलिड शर्ट आप इस दौरान पहन सकते हैं या फ्लोरल शर्ट से भी आप अपने लुक में नई जान डाल सकते हैं, जिन्हें आप कैजुअल ब्लेजर और स्लिम फिट पैंट के साथ टीम कर सकते हैं. अगर इनमें से कुछ भी उपलब्ध नहीं है तो डेनिम जीन्स और सॉलिड बाइकर जैकेट आपके पार्टी लुक को परफेक्ट बना सकता है.

ये भी देखें-:

Trending news