Monday Remedies: सोमवार को क्या करें और क्या नहीं करें, जानिए यहां
Advertisement
trendingNow1834455

Monday Remedies: सोमवार को क्या करें और क्या नहीं करें, जानिए यहां

Monday Remedies: सोमवार को भगवान शिव (Lord Shiva) का दिन माना जाता है. सोमवार (Monday) के दिन कुछ कार्यों को करना शुभ और कुछ कार्यों को करना अशुभ माना गया है. जानिए सोमवार के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

सोमवार को क्या करें

नई दिल्ली. सोमवार (Monday) भगवान शिव (Lord Shiva) और चंद्रदेव (Chandra Dev) का दिन माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार को सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा-अर्चना (Shiva Puja) करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा इस दिन व्रत (Monday Fast) रखने से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं (Monday Remedies).

  1. सोमवार को महादेव की होती है पूजा
  2. इस दिन कुछ कार्यों को करना होता है अशुभ
  3. सोमवार को कुछ कार्यों को करने से मिलता है लाभ

सोमवार को क्या करें और क्या न करें

सोमवार (Monday) को भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करने के लिए भक्त अलग-अलग उपाय करते हैं. माना जाता है कि महादेव (Mahadev) ऐसे भगवान हैं, जो भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. सोमवार को कुछ कार्य करने वर्जित होते हैं. उन्हें करने पर जीवन में कष्ट आ सकते हैं. वहीं, सोमवार को कुछ कार्य बेहद शुभ माने जाते हैं. जानिए सोमवार को कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से नहीं (Monday Remedies).

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: मोरपंख के ये चमत्कारी उपाय बदल देंगे आपका जीवन, आज ही आजमाएं

सोमवार को करने चाहिए ये काम

1. सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके शिव चालीसा (Shiv Chalisa) का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव (Lord Shiva) प्रसन्न होते हैं.

2. सोमवार को व्रत (Monday Fast) रखने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अगर आपकी भी कोई मनोकामना है तो सोमवार का सच्चे मन से व्रत जरूर रखें.

3. सोमवार को मस्तिष्क पर भस्म का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है.

4. सोमवार की शाम शिव जी की मूर्ति या चित्र के आगे दीपक रखना चाहिए. ऐसा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं.

5. सोमवार को निवेश (Investment) करना शुभ माना जाता है. सोमवार को आप सोना, चांदी या शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं.

6. सोमवार को गृह निर्माण के कार्य की शुरुआत कराना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Basant Panchami 2021: कब है बसंत पंचमी? जानिए शुभ मुहूर्त और कथा

सोमवार को नहीं करने चाहिए ये काम

1. सोमवार को भूल से भी उत्तर, पूर्व और आग्नेय दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.

2. सोमवार को दोपहर में सोना अशुभ माना जाता है.

3. इस दिन किसी को सफेद वस्त्र या दूध का दान नहीं देना चाहिए.

4. सोमवार को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

5. सोमवार को दिन में सहवास करना अशुभ होता है. 

6. सोमवार को किसी को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news