Bath Water Remedies: ज्योतिष शास्त्र अनुसार किसी कुंडली में धन ऐशो आराम का ग्रह शुक्र को माना गया है जिसकी स्थिति मजबूत रहने पर जातक को धन-ऐश्वर्य, सौभाग्य प्राप्त होता है. ऐसे में नहाते समय कुछ उपायों को करते ग्रह दोष से निजात पाया जा सकता है.
Trending Photos
Nahane Ke Pani Ke Totke: हर दिन नहाने से शरीर तरोताजा तो होता ही है साथ ही शरीर की थकावट व गंदगी भी दूर होती है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर नहाने के पानी से जुड़े कुछ उपाय कर लें तो सोई हुई किस्मत जाग सकती है. स्नान के पानी (Add To Bath Water) में अगर कुछ चीजें डालें और फिर उस पानी से नहाएं तो कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होने लगती है. नहाने के पानी संबंधी किए गए छोटे से छोटे उपाय से कई ग्रह दोष से भी छुटकारा पाया जा सकता है. व्यक्ति अनेक बाधाओं को अपने जीवन से दूर कर सकता है. सफलता की ओर बढ़ सकता है और जीवन को सुख-समृद्धि, धन-संपदा से भर सकता है. ऐसे में आइए जाने कि नहाने के पानी में ऐसी कौन सी चीजें मिलाकर नहाएं जिससे धन ऐशो आराम के कारक शुक्र ग्रह को कुंडली में मजबूत कर शुभ फल पा सकें.
नहाने के पानी के उपाय
नहाने के पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदें डालें तो कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत हो सकता है. इसके लिए आपको शुक्रवार के दिन नहाने से पहले पानी में 2 बूंद कपूर के तेल को डालना होगा और उसी पानी से नहाना होगा, ऐसा 11 शुक्रवार तक लगातार करना होगा.
घी के उपाय करें- नहाने के पानी में थोड़ी सी मात्रा में घी मिलाए तो और फिर उस पानी से नहाएं तो इस उपाय को करने से शरीर हमेशा रोगों से मुक्त रहेगा. त्वता चमकदार होगी.
हल्दी का उपाय- अगर सुबह नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और फिर उस हल्दी से नहाएं तो बहुत लाभ होगा. व्यापार से लेकर नोकरी तक सफलताएं हाथ लगेंगी. जीवन की सभी अड़चनें दूर होंगी.
मानसिक कष्टों से छुटकारा- आर्थिक स्थिति खराब है तो उसे ठीक करने के लिए शनिवार को कपूर के तेल की कुछ बूंदे अगर पानी में मिलाकर नहांए तो लाभ होगा. मानसिक शांति मिलेगी व मानसिक कष्टों से छुटकारा मिल सकेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
धन संबंधी समस्याएं- धन संबंधी समस्याएं और कर्ज का बोझ खत्म करने के लिए आपको एक ऐसा उपाय करना चाहिए जिसे बहुत कारगर माना गया है. नहाने के पानी में सुगंधित चीजों को डालकर नहाएं. जैसे गुलाब जल, चंदन, इत्र जैसे सुगंध पानी में डालकर नहाने से धन की दिक्कत दूर और कर्ज खत्म होता है.
कार्य में आई रुकावट का उपाय- कार्य में आई रुकावटों को दूर करने के लिए कपूर के तेल के अलावा एक और उपाय कर सकते हैं. अगर पानी में चुटकी भर नमक डालकर नहाएं तो जीवन में आ रही दिक्कतें दूर होंगी. नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)