Neelam Stone Benefits in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में रत्न शास्त्र बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. रत्न शास्त्र में 9 रत्नों और 27 उपरत्नों के बारे में बताया गया है. इनमें से कुछ रत्न बेहद ताकतवर माने गए हैं.
Trending Photos
नीलम रत्न पहनने के फायदे: रत्नों में बहुत ताकत होती है. ये करियर, सेहत, आर्थिक, रिश्तों आदि पर महत्वपूर्ण असर डालते हैं. यदि जातक को रत्न सूट कर जाए या शुभ फल दे तो उसे रंक से राजा बनने में देर नहीं लगती है. सही रत्न धारण करना व्यक्ति को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने में बहुत मददगार साबित हो सकता है. वहीं गलत रत्न धारण करना जातक को कंगाल भी कर सकता है. आज हम एक ऐसे ही ताकतवर रत्न के बारे में जानते हैं, जिसमें राजा को रंक और रंक को राजा बनाने की ताकत होती है. यह है नीलम रत्न. नीलम रत्न का संबंध शनि देव से है. शनि न्याय के देवता हैं, वे कर्म के अनुसार फल देते हैं.
बन सकते हैं करोड़पति
नीलम बेहद शक्तिशाली रत्न है, इसका व्यक्ति के जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. रत्न शास्त्र के अनुसार नीलम रत्न धारण करने के एक हफ्ते के अंदर ही आपको इसका प्रभाव अपने जीवन में नजर आने लगेगा. यह चमत्कारी रूप से काम करता है. यह जातक के सोचने के तरीके, जीवन शैली, प्रोफेशन, आर्थिक स्थिति पर बड़ा असर डालता है. नीलम इतना शक्तिशाली है कि यह जातक को करोड़पति बना सकता है. उसे नौकरी-कारोबार में ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है.
इन लोगों के लिए शुभ है नीलम
कोई भी रत्न कुंडली दिखाकर विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही धारण करना चाहिए. ये जान लें कि नीलम रत्न सभी के लिए नहीं है. मकर और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं और नीलम शनि का रत्न है. लिहाजा इन राशियों के लोग नीलम धारण कर सकते हैं. इसके अलावा वृष, मिथुन, कन्या और तुला राशि के लोग भी कुंडली में शनि की स्थिति के आधार पर नीलम धारण कर सकते हैं. ध्यान रहे कि गलती से भी नीलम के साथ मूंगा, माणिक्य और मोती नहीं पहनें. वरना आपको बड़ी आर्थिक हानि, बीमारी, दुर्घटना, नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)