Palmistry: हाथ में हो ये निशान तो झेलना पड़ता है बड़ा अपमान, आप भी ऐसे करें चेक
Advertisement
trendingNow1987998

Palmistry: हाथ में हो ये निशान तो झेलना पड़ता है बड़ा अपमान, आप भी ऐसे करें चेक

हथेली के पर्वतों पर बना क्रॉस का निशान (Cross Sign) कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देता है. ज्‍यादातर मामलों में यह निशान अशुभ होता है और बदनामी (Insult) का कारण बनता है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: हस्तरेखा (Hast Rekha) के जरिए जिंदगी के हर पहलू के बारे में पता लगाया जा सकता है. यहां तक कि किसे सम्‍मान (Respect) मिलेगा और किसे अपमान (Insult) झेलना पड़ेगा, इसका पता भी हाथ की रेखाओं और निशानों से लगाया जा सकता है. इसके अलावा हथेली में बने पर्वत और उन पर बने निशान भी इस बारे में बता सकते हैं. 

  1. हथेली के पर्वतों पर होता है क्रॉस का निशान 
  2. क्रॉस का निशान देता है शुभ-अशुभ संकेत 
  3. झेलनी पड़ती है बदनामी, चोट 

ऐसी रेखाएं हों तो होता है अपमान 

- यदि जातक की हथेली में शनि पर्वत पर क्रॉस (Cross) हो तो ऐसे व्यक्ति का किसी से बड़ा लड़ाई-झगड़ा होता है. उसे लड़ाई में बड़ी चोट लग सकती है. इसके अलावा यह निशान असमय मृत्यु का संकेत भी देता है. 
-  सूर्य पर्वत पर क्रॉस का निशान होना जातक के लिए बड़ी बदनामी का कारण बनता है. इसके अलावा ऐसे लोगों को बिजनेस में भी बड़ा घाटा होता है. 
- जिन लोगों के हाथ में बुध पर्वत पर क्रॉस का निशान होता है, वे झूठे और धोखेबाज होते हैं. 

यह भी पढ़ें: Astrology: सूर्य का आज कन्‍या राशि में प्रवेश; जानिए इसका अन्य राशियों पर क्या होगा असर

- केतु पर्वत पर क्रॉस का निशान होना जातक को बचपन में बड़ी बीमारी का शिकार बनाता है. 
- हथेली में मंगल पर्वत पर क्रॉस होने से भी व्‍यक्ति अपने कर्मों के कारण बदनामी झेलता है. ऐसे लोग जेल की हवा भी खा लेते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. 
Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news