Trending Photos
Palmistry Bad Luck Line in Palm: हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) में हथेली की रेखाओं का अध्ययन कर भविष्यवाणी की जाती है. हथेली में बनी रेखाओं और चिह्नों के अध्ययन से जीवन के बारे में अनेक जानकारियां हासिल की सकती हैं. इसके अलावा हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की शुभ रेखाओं के बारे में भी बताया गया है. वहीं कुछ ऐसी रेखाओं और चिह्नों के बारे में भी बताया गया है, जो जीवन में आने वाली परेशानियों का संकेत देते हैं. आइए जानते हैं उन रेखाओं और चिह्नों के बारे में.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली की जीवन रेखा को काटती हुई छोटी-छोटी रेखाएं शुभ नहीं हैं. इन रेखाओं के बारे में कहा जाता है कि ये रेखाएं जिस स्थान पर जीवन रेखा को काटती है, उस उम्र में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा इन्हें दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है.
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली में किसी स्थान पर द्वीप का निशान शुभ नहीं माना जाता है. द्वीप का निशान जिस पर्वत पर होता है उस पर विपरीत प्रभाव डालता है. अगर द्वीप का निशान गुरु पर्वत पर है तो मान-सम्मान में कमी आती है. सूर्य पर्वत पर द्वीप का निशान होने पर नौकरी से संबंधित परेशानियां आती हैं. वहीं चंद्र पर्वत पर द्वीप का निशान होने पर व्यक्ति की कल्पना शक्ति प्रभावित होती है. इसके अलावा मंगल पर्वत पर द्वीप का निशान होने पर इंसान का साहस कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Shani Gochar: ढाई साल तबाह करने के बाद शनि देंगे इन राशियों को राहत, बदलेगी किस्मत
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अनामिका अंगुली पर क्षैतिज रेखाएं दुर्भाग्या का संकेत देती हैं. जिन लोगों की हथेली में अनामिका अगुली पर क्षैतिज रेखाएं बनी हुई होती हैं, उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित होती है. इसके अवाला हथेली में काला धब्बा भी अशुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)