Paush Month Upay: पितरों की आत्मा की शांति के लिए पौष माह में कर लें ये उपाय, प्रसन्न होकर पूर्वज रुपयों-पैसों से भर देंगे झोली
Advertisement
trendingNow12032560

Paush Month Upay: पितरों की आत्मा की शांति के लिए पौष माह में कर लें ये उपाय, प्रसन्न होकर पूर्वज रुपयों-पैसों से भर देंगे झोली

Paush Month Ends Date 2024: पौष के महीने में किए गए कुछ ज्योतिष उपाय पितरों को प्रसन्न करते हैं. उनकी आत्मा का शांति प्रदान करते हैं. इस माह में पितरों की कृपा पाने और पुण्य प्राप्ति के लिए इन उपायों को किया जा सकता है. 

 

paush month 2023

Pitru Upay In Paush Month: हिंदू धर्म में पौष माह का विशेष महत्व है. इन दिनों में किए गए कुछ विशेष उपाय पितरों की आत्मा को शांति दिलाते हैं. पौष माह में कई धार्मिक उपायों का जिक्र किया गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार पौष माह में भगवान सूर्य और भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. इतना ही नहीं, इस माह में पितरों को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए कुछ उपायों का जिक्र किया गया है. जानें ये उपाय

27 दिसंबर से शुरू हुआ पौष

हिंदू पंचांग के अनुसार हिंदू कैलेंडर के मुताबिक 10 वां महीना पौष का होता है. 27 दिसंबर से इस माह की शुरुआत हुई है. बता दें कि 25 जनवरी 2024 तक पौष माह रहेगा. इस माह में सूर्य देव की उपासना से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 

सूर्य को दें अर्घ्य

पितरों को प्रसन्न करने के लिए पौष का महीना बहुत खास होता है. पितरों की कृपा पाने और सूर्य देव को प्रसन्न करेन के लिए नियमित रूप से स्नान के बाद तांबे के पात्र में शुद्ध जल लें. जल में रोली, चावल, लाल रंग के फूल और गुड़ भी डाल सकते हैं. रविवार के दिन व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इससे समाज में प्रभाव बढ़ता है और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.  

तांबे का दान करें 

पौष का महीना सूर्य देव को समर्पित होता है. ऐसे में इस माह में तांबे के दान का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में सूर्य दोष खत्म होता है . सूर्य देव प्रसन्न होते हैं, और व्यक्ति को जीवन में कई कार्यों में सफलता मिलती है. इतना ही नहीं, इन दिनों में दान करने से कुंडली में शनि की स्थिति भी मजबूत होती है. बता दें कि गरीबों और जरूरमंदों का खाना खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.  

Guruwar Vrat: गुरुवार के व्रत इस दिन से शुरू करना होता है शुभ, हर मनोकामना पूरी करते हैं श्री हरि, जानें नियम और विधि
 

Laung Ke Upay: 8 लौंग तकिए के नीचे इस तरह रखने से चमक जाएगी किस्मत, बरसेगा इतना पैसा तिजोरी पड़ जाएगी छोटी
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news