दुनिया के सबसे अमीर लोगों पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, आलीशान घर, महंगी कारें, यॉट, आइलैंड हमेशा लोगों का ध्यान खींचते हैं. जाहिर है लोग उनकी तरह अमीर भी बनना चाहते हैं.
दुनिया के सबसे मशहूर अरबपतियों में से एक बिल गेट्स हाल ही में अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स से तलाक को लेकर खासी चर्चा में रहे. बिल गेट्स की राशि वृश्चिक (Scorpio)है. खबरों के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति करीब 137 अरब डॉलर की है.
टेस्ला के फउंडर एलन मस्क की राशि कर्क (Cancer) है और वे 278 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.
ई-कॉमर्स की दुनिया में सबसे बड़ा नाम कमाने वाली कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की राशि मकर (Capricorn) है. उनके पास करीब 202 अरब डॉलर की चल-अचल संपत्ति है.
दुनिया के सबसे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की राशि वृषभ है. खबरों के मुताबिक वे करीब 121 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के फाउंडर लैरी पेज और सर्गी ब्रिन भी दुनिया के अरबपतियों में शामिल हैं. इनके पास क्रमश: 131 अरब डॉलर और 126 अरब डॉलर की संपत्ति है. वहीं लैरी पेज की राशि मेष (Aries) और सर्गी ब्रिन की राशि सिंह (Leo) है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़