Advertisement
trendingPhotos1021371
photoDetails1hindi

Astrology: दूसरों की मदद करने में अव्‍वल होती हैं ये 5 राशियों वाली लड़कियां, नहीं देख सकतीं दर्द

Zodiac Sign Astrology: कुछ लोगों में दूसरों के दुख में दुखी होने और उनकी हर संभव मदद (Help) करने का अलग ही जज्‍बा होता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है जिसकी लड़कियां (Girls) हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं. ये लड़कियां अनजान लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं हटती हैं इसलिए ये खूब सम्‍मान भी पाती हैं. हालांकि कई बार उनकी ये आदत उन्‍हें नुकसान भी पहुंचा देती है.

वृषभ

1/5
वृषभ

वृषभ राशि की लड़कियां मेहनती और बुद्धिमान होती हैं. ये जिंदगी में ऊंचा मुकाम पाकर भी जमीन से जुड़ी रहती हैं और हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं. ये हमेशा छोटे-बड़े, अमीर-गरीब की बजाय इंसानियत को महत्‍व देती हैं. ये बहुत संवेदनशील होती हैं और दूसरों का दुख नहीं देख पाती हैं.

कर्क

2/5
कर्क

कर्क राशि की लड़कियां समझदार और नरम दिल वाली होती हैं. साथ ही ये बेहद आकर्षक भी होती हैं. इन लड़कियों को खुद को हर स्थिति में ढालना आता है. वे घर हो या बाहर या कोई अनजान आदमी सभी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.

सिंह

3/5
सिंह

सिंह राशि की लड़कियां तेज लेकिन दयालु होती हैं. ये किसी के साथ गलत होते नहीं देख पाती हैं और उसके अधिकारों के लिए लड़ने, उसकी मदद करने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं.

कन्या

4/5
कन्या

इस राशि की लड़कियां बुद्धिमान और दिल की साफ होती हैं. अपने दयालु स्‍वभाव के कारण वे किसी भी परेशानी में नहीं देख पाती हैं और सभी की मदद करती हैं. कई बार वे दूसरों की मदद करने के चक्‍कर में अपना ही नुकसान करवा लेती हैं. 

मकर

5/5
मकर

मकर राशि की लड़कियां भी बेहद नरम दिल वाली और मदद करने वाली होती हैं. आमतौर पर यह लोगों की मदद के लिए बड़ी-बड़ी जिम्‍मेदारियां अपने कंधे पर ले लेती हैं. ये लड़कियां समाज में खूब सम्‍मान भी पाती हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं.  Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़