Advertisement
trendingPhotos849136
photoDetails1hindi

Basant Panchmi 2021: राशि अनुसार जानें क्या अर्पित करने से देवी सरस्वती होंगी प्रसन्न

आज बसंत पंचमी के मौके पर राशि अनुसार जानें मां सरस्वती की पूजा कैसे करें और उन्हें क्या अर्पित करें जिससे आपको मिलेगा पूजा का विशेष फल और ज्ञान का आशीर्वाद.

मेष राशि वाले सरस्वती कवच का करें पाठ

1/12
मेष राशि वाले सरस्वती कवच का करें पाठ

मेष: बसंत पंचमी के दिन मेष राशिवालों को सरस्वती मां की पूजा के दौरान सरस्वती कवच का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से बुद्धि की प्राप्ति होगी. इसके अलावा एकाग्रता की कमी भी ठीक हो जाएगी.

वृषभ राशि वाले सफेद चंदन लगाएं

2/12
वृषभ राशि वाले सफेद चंदन लगाएं

वृषभ: वृषभ राशिवालों को मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उन्हें सफेद चंदन का तिलक लगाएं और फूल अर्पित करें. ऐसा करने से ज्ञान में बढ़ोतरी होने के साथ ही जो भी समस्याएं हैं, उनसे निजात मिलेगी.

मिथुन राशिवाले हरी कलम अर्पित करें

3/12
मिथुन राशिवाले हरी कलम अर्पित करें

मिथुन: मिथुन राशि के लोगों को मां सरस्वती को हरे रंग का पेन (कलम) अर्पित करना चाहिए और उससे ही अपने सभी कार्यों को पूरा करें। ये कार्य आपकी लिखने संबंधी समस्याएं को समाप्त करने में मददगार होंगे।

कर्क राशिवाले खीर का भोग लगाएं

4/12
कर्क राशिवाले खीर का भोग लगाएं

कर्क: कर्क राशि के लोगों को मां सरस्वती को खीर का भोग लगाना चाहिए. संगीत क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले छात्रों को ऐसा करने से बहुत अधिक फायदा होगा.

सिंह राशिवाले गायत्री मंत्र का जाप करें

5/12
सिंह राशिवाले गायत्री मंत्र का जाप करें

सिंह राशि: सिंह राशिवालों को मां सरस्वती की पूजा के दौरान गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों की इच्छा पूरी हो जाएगी.

कन्या राशिवाले पढ़ाई की सामग्री दान करें

6/12
कन्या राशिवाले पढ़ाई की सामग्री दान करें

कन्या: अगर आपकी राशि कन्या है तो गरीब बच्चों में पढ़ने की सामाग्री बांटे, जिसमें पेन, पेंसिल, किताबें आदि शामिल हों. अगर आप ऐसा करते हैं तो पढ़ाई में आ रही आपकी परेशानी को दूर किया जा सकता है.

तुला राशि वाले ब्राह्मण को सफेद कपड़ा दान करें

7/12
तुला राशि वाले ब्राह्मण को सफेद कपड़ा दान करें

तुला: तुला राशि के जातक किसी ब्राह्मण को सफेद कपड़ें दान में दें. यदि छात्र ऐसा करते हैं तो उन्हें वाणी से जुड़ी किसी परेशानी से निजात मिल सकती है और आपकी वाणी में मधुरता आएगी.

वृश्चिक राशि वाले लाल रंग की कलम अर्पित करें

8/12
वृश्चिक राशि वाले लाल रंग की कलम अर्पित करें

वृश्चिक: अगर आपकी राशि वृश्चिक है और आप याद्दाश्त से संबंधित किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इसे आप मां सरस्वती की आराधना करके दूर कर सकते हैं. मां सरस्वती की पूजा के बाद लाल रंग का पेन उन्हें अर्पित करें.

धनु राशि वाले पीली मिठाई भोग लगाएं

9/12
धनु राशि वाले पीली मिठाई भोग लगाएं

धनु: धनु राशिवालों को पीले रंग की कोई मिठाई मां सरस्वती को अर्पित करनी चाहिए. इससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाएगी. साथ ही आपकी उच्च शिक्षा की इच्छा भी मां सरस्वती अवश्य पूरा करेंगी.

मकर राशिवाले सफेद अनाज दान करें

10/12
मकर राशिवाले सफेद अनाज दान करें

मकर: मकर राशि के लोगों को निर्धन व्यक्तियों को सफेद रंग का अनाज दान करना चाहिए. ऐसा करने से मां सरस्वती आपके बुद्धिबल में विकास करेंगी.

कुंभ राशिवाले पढ़ाई की चीजें दान करें

11/12
कुंभ राशिवाले पढ़ाई की चीजें दान करें

कुंभ: कुंभ राशि के जातकों को गरीब बच्चों में स्कूल बैग और दूसरी जरूरी चीजें दान करनी चाहिए. मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहेगी और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

मीन राशिवाले पीले रंग के कपड़े दान करें

12/12
मीन राशिवाले पीले रंग के कपड़े दान करें

मीन: मीन राशि के लोग छोटी कन्याओं में पीले रंग के कपड़े दान करें. इससे आपके करियर में आने वाली समस्याओं का निवारण होगा और आपके ऊपर मां सरस्वती का आशीर्वाद बना रहेगा.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़