Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व बीते 2 अप्रैल से शुरू हो चुका है. 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व का समापन 11 अप्रैल को होगा. इस बार नवरात्रि में ग्रह-नक्षत्रों का भी विशेष संयोग बन रहा है. ऐसे में इस नवरात्रि के दौरान किए गए विशेष मंत्रों का जाप अत्यंत लाभकारी साबित होगा. आइए जानते हैं दुर्गा सप्तशती के 5 प्रभावशाली मंत्र.
'सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:, मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:' नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र का जाप करने से धन के जुड़ी समस्या का समाधान मिलता है.
'शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे, सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तुते'. चैत्र नवरात्रि की अवधि में दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र का जाप करने से जीवन में आ रही तमाम समस्या का समाधान मिलता है.
'देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्, रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि'. नवरात्रि में इस मंत्र का जाप करने से रोग दूर होते हैं. साथ ही हर सुख का सौभाग्य प्राप्त होता है.
'सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते'. नवरात्रि के दौरान इस मंत्र का जाप करने से सब प्रकार का कल्याण होता है.
चैत्र नवरात्रि की अवधि में 'पत्नी मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्, तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्'. इस मंत्र का जाप करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. साथ ही दांपत्य जीवन से जुड़ी समस्या खत्म हो जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़