Advertisement
trendingPhotos1141918
photoDetails1hindi

बिकिनी में वेकेशन मनाने वाली ये हीरोइन रमजान के पहले दिन बुर्का और हिजाब पहन निकली, पहचानना मुश्किल

नई दिल्ली: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) आए दिन अपने एक से एक स्टाइलिश लुक्स को लेकर छाई रहती हैं. हिना खान फैशन के मामले में ट्रेंड सेटर हैं. वहीं अब रमजान का महीना शुरू हो चुका है और हिना खान अपने धार्मिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं. रमजान के पहले रोजे पर हिना खान ने अपनी जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं वो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

बुर्के में हिना खान

1/7
बुर्के में हिना खान

रमजान के पहले दिन हिना खान बुर्का और हिजाब पहने घर से निकलीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने काले चश्मे से अपने लुक को और ज्यादा खास बनाया हुआ था.

 

वायरल हो रही हैं हिना की तस्वीरें

2/7
वायरल हो रही हैं हिना की तस्वीरें

हिना खान ने जैसे ही अपनी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पोस्ट कीं तो उनका ये अंदाज मिनटों में वायरल हो गया.

बिकिनी में मनाती है वेकेशन

3/7
बिकिनी में मनाती है वेकेशन

बता दें कि हिना खान वेकेशन पर कई बार बिकिनी पहने अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकी हैं.

हिजाब लुक आ रहा है खूब पसंद

4/7
हिजाब लुक आ रहा है खूब पसंद

ऐसे में अब तमाम फैंस को उनके ये बुर्के और हिजाब वाली तस्वीरें भी खूब पसंद आ रही हैं.

बुर्के के साथ पहने स्पोर्ट्स शूज

5/7
बुर्के के साथ पहने स्पोर्ट्स शूज

इसके साथ ही हिना खान ने अपने इस लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए फुटवीयर्स में स्पोर्ट्स शूज का चुनाव किया.

 

मम्मी के साथ की ट्विनिंग

6/7
मम्मी के साथ की ट्विनिंग

इस दौरान हिना खान के साथ उनकी मम्मी भी उन्हें के जैसे बुर्का और चश्मे में ट्विनिंग करती दिखाई दीं. 

हिना खान रखती हैं रोजे

7/7
हिना खान रखती हैं रोजे

कमेंट सेक्शन में तमाम फैंस हिना के इस अंदाज की खूब तारीफें कर रहे हैं. बता दें कि हिना रोजे रखती हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़