बाथरूम के इस्तेमाल के दौरान की गई कुछ गलतियां धन हानि का कारण बनती हैं. जैसे नहाने के बाद बाथरूम को गंदा छोड़ना आपको कंगाल कर सकता है. बाथरूम की गंदगी और उसकी गलत स्थिति राहु-केतु ग्रह को अशुभ फल देने पर मजबूर करती है. इसलिए बाथरूम को कभी भी गंदा न छोड़ें. इसके अलावा बाथरूम में गीले कपड़े भी न छोड़ें.
नलों से पानी लीक होना बड़ा वास्तु दोष पैदा करता है. इसके अलावा पानी की बर्बादी परिवार के धन और सम्मान की हानि कराती है. लिहाजा घर में किसी भी नल के लीक होने पर उसे तुरंत ठीक कराएं, वरना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
बाल धोने के दौरान कुछ बाल टूटकर गिर जाते हैं. नहाने के बाद बाथरूम में अपने ये टूटे हुए बाल छोड़ना शनि देव और मंगल देव को नाराज कर देता है. इससे शनि और मंगल बुरा फल देने लगते हैं. इस कारण बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी तरक्की नहीं मिलती है. बेवजह संघर्ष करना पड़ता है.
पानी भरने के बर्तनों का खाली रहना घर में गरीबी लाता है. फिर चाहे वह पीने का पानी रखने वाले रसोई के बर्तन हों या बाथरूम की खाली बाल्टी. लिहाजा गरीबी से बचना चाहते हैं तो कभी भी बाथरूम में खाली बाल्टी न छोड़ें. नहाने के बाद बाल्टी को पानी से भरने के बाद ही बाहर निकलें.
कई लोग नहाने के बाद गंदे कपड़े धोते हैं, जबकि ऐसा करना बिल्कुल गलत है. हमेशा नहाने से पहले गंदे कपड़े धो लेना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़