Best Horror Film on OTT: अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और किसी नई मूवी की तलाश कर रहे हैं तो ये फिल्म आपके लिए वर्थ वॉच हो सकती है. इस फिल्म में वो सब है जो आपको थ्रिल के साथ-साथ एक ऐसा रूह कपाने वाला एक्सपीरियंस देगा कि कहानी का एक-एक सीन आपको फुल एंटरटेनिंग लगेगा. चलिए आज आपको वॉट टू वॉच में एक ऐसी ही खतरनाक फिल्म के बारे में बताते हैं जिसे आप जरूर देख सकते हैं.
इस फिल्म का नाम 'टैरो' है. ये कहानी 7 दोस्तों की है. इनमें से दो दोस्तों हेली और ग्रांट का ब्रेकअप हो जाता है. ऐसे में बाकी दोस्त माहौल को लाइट बनाने के लिए एलिस के बर्थडे पार्टी करते हैं और टैरो कार्ड पढ़ते हैं. ये कार्ड हेली पढ़ती है और सारे दोस्तों का एक-एक करके भविष्य बताती है.
सातों दोस्तों के जो कार्ड आते हैं वो थोड़े अजीब आते हैं. वो बताती है कि भविष्य में क्या हो सकता है और आखिर में जब वो अपना कार्ड देखती है तो उसमें डेथ का कार्ड आता है. पहले तो लोग इसे मजाक समझते हैं लेकिन धीरे-धीरे बर्थडे पार्टी की मस्ती में खो जाते हैं.
इसके बाद अगले दिन सभी दोस्त अपने कैंपस चले जाते हैं. लेकिन एलिस के घर में कुछ ऐसा होता है जो आपके होश उड़ा देगा. हेली ने जो भविष्यवाणी की थी वो सच होने लगती है और धीरे-धीरे सभी दोस्त खतरनाक तरीके से मरने लगते हैं.
इन लोगों की मौत ठीक वैसे ही होती है जो इनके कार्ड में लास्ट में सिंबल आता है.आखिर में सिर्फ तीन दोस्त बचते हैं. हेली, ग्रांट और पेज. ये लोग किसी से कॉन्टेक्ट करते हैं और तब इन्हें पता चलता है कि जो टैरो कार्ड इन लोगों ने इस्तेमाल किए थे वो श्रापित हैं. जो भी इन्हें पढ़ता है और इससे अपना भविष्य देखता है उसकी उसी तरह से मौत हो जाती है.
इन तीनों को एक लेडी का पता चलता है जो खुद इन श्रापित कार्ड का शिकार हो चुकी है. वो इन्हें इन कार्ड के पीछे की कहानी बताती है जिसे फिल्म में देखने पर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस 1 घंटा 32 मिनट की फिल्म में आपको ऐसे -ऐसे खतरनाक सीन देखने को मिलेंगे कि आपका रोम-रोम फड़फड़ा जाएगा. दिन में भी आपकी चीख निकल जाएगी.
ये सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म 'टैरो' 1992 की नॉवेल 'हॉरोस्कोप बॉय निकोलस एडम्स' पर बेस्ड है. ये फिल्म इसी साल 3 मई, 2024 को रिलीज हुई है. जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़