Vastu Tips for healthy lifestyle: अधिकतर लोग अपने जीवन को किसी सहारे से जीते हैं. कुछ लोग तो दूसरों के भरोसे इतने आश्रित होते हैं कि वे अपने मित्रों के कपड़े, पर्सनल चीजें तक इस्तेमाल करते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के हिसाब से हमें ऐसी कुछ गलतियों से बचना चाहिए. ऐसे ही कई बार हम अपनी निजी चीजें को दूसरों को दे देते हैं और अपने लिए मुसीबत मोल ले बैठते हैं. ऐसे में आइए जानें वो चीजें कौन सी हैं जो कि ना किसी और को देनी चाहिए, ना ही किसी और से इस्तेमाल करने के लिए लेनी चाहिए.
लिपस्टिक भी एक ऐसी चीज है जो हमें दूसरों से उधार नहीं मांगनी चाहिए. लड़कियों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि किसी दूसरे की लिपस्टिक ना मांगें.
हमें कभी किसी दूसरे इंसान के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे हमारे अंदर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और कई तरह की मुश्किलें जीवन में आने लगती हैं.
आपने कई लोगों को देखा होगा जो कोई महत्वपूर्ण डील के दौरान अपना अलग पेन इस्तेमाल करते हैं. वो अपने पेन को किसी और को देते भी नहीं हैं. दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें कभी किसी दूसरे इंसान का पेन (Pen) अपने पास नहीं रखना चाहिए. ये ना सिर्फ करियर के लिहाज से अशुभ माना जाता है, बल्कि आपको धन की हानि भी हो सकती है.
वास्तु शास्त्र के हिसाब से किसी दूसरे इंसान की अंगूठी मांगकर पहनना भी अशुभ है. ऐसा करने से इंसान की सेहत, जीवन और आर्थिक मोर्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
वास्तु शास्त्र में घड़ी (watch) को भी सकारात्मक, नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. कलाई पर किसी दूसरे इंसान की घड़ी पहनना बहुत ही अशुभ समझा जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से इंसान का बुरा वक्त शुरू हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी दूसरे इंसान का रूमाल पास रखने से रिश्तों में दरार पड़ सकती है. इसे लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ों से जोड़कर देखा जाता है. हमें कभी भी किसी दूसरे इंसान का रूमाल (Handkerchief) अपने पास नहीं रखना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़