Advertisement
trendingPhotos966614
photoDetails1hindi

Astro Tips: नहीं खत्‍म हो रहीं करियर-पैसे की Problems? राशि के मुताबिक कर लें ये एक अचूक उपाय

करियर (Career) और पैसा (Money) न हो तो पूरी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है. कोरोना महामारी (Covid Pandemic) ने कई लोगों के करियर को मुश्किल में डाल दिया है, लोगों की जमापूंजी खत्‍म हो रही है. वहीं कई लोग तो महीनों से बेरोजगार (Unemployed) हैं. ऐसे मुश्किल समय से निजात पाने के लिए ज्‍योतिष (Astrology) में कुछ उपाय सुझाए गए हैं. यदि अपनी राशि (Zodiac Sign) के मुताबिक व्‍यक्ति यह उपाय (Remedies) करे तो उसके ग्रह (Grah) मजबूत होंगे और कुछ ही दिन में उसकी किस्‍मत चमक जाएगी. 

मेष

1/12
मेष

इस राशि के लोग 27 दिन तक गणपति को दूर्बा चढ़ाएं. 

 

वृषभ

2/12
वृषभ

इस राशि के लोगों को नौकरी पाने में संघर्ष करना पड़ रहा है तो भगवान शिव को 27 दिनों तक इत्र या सुगंध अर्पित करें. 

मिथुन

3/12
मिथुन

इस राशि के लोग एक महीने तक रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

कर्क

4/12
कर्क

इस राशि के जातक 40 दिन तक रोजाना शाम को पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीया जलाएं. 

सिंह

5/12
सिंह

सिंह राशि वाले लोग रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. 

कन्या

6/12
कन्या

इस राशि के लोग 27 दिन तक रोज सुबह सूर्य देव के सामने गायत्री मंत्र का जाप करें. सूर्य को जल चढ़ाना भी लाभदायी साबित होगा. 

तुला

7/12
तुला

इस राशि के लोग 27 दिनों तक केले का दान करें तो उन्‍हें मनपसंद जॉब मिल जाएगी. 

वृश्चिक

8/12
वृश्चिक

ये लोग देवी माता के मंदिर में 9 दिन तक शाम को सफेद चीजें चढ़ाएं. 

धनु

9/12
धनु

इस राशि के लोग 27 दिन तक रोज सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें.

मकर

10/12
मकर

इन लोगों को भगवान गणेश को 27 दिन तक बेसन के या बूंदी के लड्डू का भोग लगाकर खुद भी प्रसाद खाने से कुछ ही दिन में फर्क नजर आएगा. 

कुंभ

11/12
कुंभ

इस राशि के लोग 27 दिन तक शिवलिंग पर चंदन और जल चढ़ाएं. 

मीन

12/12
मीन

इस राशि के जातकों को 9 दिनों तक पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना बहुत अच्‍छे नतीजे देगा. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़