Advertisement
trendingPhotos801198
photoDetails1hindi

Snake In Dream: जानिए सपने में सांप का दिखना किस बात का है संकेत, शुभ या अशुभ?

सपने में सांप (Snake In Dream) को देखने के अलग-अलग मतलब होते हैं. सपने में सांप दिखना शुभ और अशुभ, दोनों होता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको सपने में सांप किस अवस्था में दिखा है.

सपने में बहुत सारे सांप दिखना

1/6
सपने में बहुत सारे सांप दिखना

सपने में बहुत सारे सांपों का दिखना अशुभ होता है. लेकिन अगर आप सपने में उन्हीं सापों को मार देते हैं या भगा देते हैं तो यह शुभ माना जाता है. इसे आने वाले संकट पर विजय का सूचक माना जाता है.

सांप का पीछे दौड़ना

2/6
सांप का पीछे दौड़ना

अगर सपने में सांप आपके पीछे पड़ा है तो इसका मतलब है कि आप किसी बात से बेहद डरे हुए हैं. आप किसी ऐसे सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, जो आपको पसंद नहीं है. सपने में सांप का पीछे दौड़ना अशुभ माना जाता है.  

सांप का डसना

3/6
सांप का डसना

सपने में यदि सांप ने आपको डस लिया है तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही गंभीर बीमारी होने वाली है. 

मरा हुआ सांप दिखना

4/6
मरा हुआ सांप दिखना

सपने में मरे हुए सांप को देखना शुभ माना जाता है. अगर आपको सपने में मरा हुआ सांप दिखता है तो इसका मतलब है कि आपने राहु के सारे कष्ट भोग लिए हैं और अब शुभ समय आने वाला है.   

सांप के दांत का दिखना

5/6
सांप के दांत का दिखना

सपने में सांप (Snake In Dream) के दांत देखना अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपका कोई मित्र या रिश्तेदार आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए यह सपना आने के कुछ दिनों तक सचेत रहें.

सांप-नेवले की लड़ाई

6/6
सांप-नेवले की लड़ाई

यदि आप सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखते हैं तो यह बेहद अशुभ होता है. इसका मतलब है कि आपको कानूनी जाल में फंसकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़