Advertisement
trendingPhotos1132814
photoDetails1hindi

सफलता पाने के लिए रोज करें ये काम, पद-पैसा-प्रतिष्‍ठा और सच्‍चा सुख भी मिलेगा!

नई दिल्‍ली: सुखी, समृद्ध, सफल जीवन जीने की चाह सभी के मन में होती है. इसके लिए मेहनत, चतुराई, योग्‍यता, सही समय पर सही निर्णय लेने जैसी कई चीजें जरूरी होती हैं. इसके साथ-साथ अच्‍छा आचरण, संस्‍कार और भगवान की कृपा भी जरूरी होती है. महापुराण माने गए गरुड़ पुराण में सफलता पाने के तरीके बताए गए हैं, जिसमें कुछ खास बातों का जिक्र किया गया है. यदि व्‍यक्ति इनका पालन करे तो उसके काम आसानी से बनेंगे और वह भगवान की कृपा से जल्‍दी सफलता प्राप्‍त कर लेगा. 

भगवान विष्णु की पूजा

1/5
भगवान विष्णु की पूजा

गरुड़ पुराण के अनुसार यदि व्‍यक्ति अपने दिन की शुरुआत भगवान की आराधना के साथ करे तो उसका पूरा दिन सकारात्‍मकता से बीतता है और उसे हर काम में सफलता मिलती है. इसके लिए भगवान विष्‍णु की आराधना करना बहुत अच्‍छा माना गया है. 

गंगाजल

2/5
गंगाजल

गंगा नदी को सभी नदियों में श्रेष्ठ माना गया है. यदि रोजाना गंगा माता की पूजा की जाए और भगवान के अभिषेक में गंगाजल का उपयोग किया जाए तो व्‍यक्ति के जीवन से कई समस्‍याएं दूर हो जाती हैं. 

तुलसी की पूजा

3/5
तुलसी की पूजा

घर में लगा तुलसी का पौधा पूरे माहौल को सकारात्‍मकता से भर देता है. संभव हो तो तुलसी के पौधे की पूजा करें और प्रार्थना करें कि आपकी सोच सकारात्‍मक रहे. 

गाय की सेवा

4/5
गाय की सेवा

हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय माना गया है. गाय की सेवा करने से बहुत पुण्‍य मिलता है. गाय को रोजाना रोटी खिलाने से भी बहुत लाभ होता है. 

 

विद्वानों का सम्‍मान

5/5
विद्वानों का सम्‍मान

गरुड़ पुराण में कहा गया है कि ज्ञानी पुरुष, संत-महात्‍माओं, विद्वानों का हमेशा सम्‍मान करें. उनकी बातों को ध्‍यान से सुनें और अपने जीवन में उतारें इससे आपको जीवन में सच्‍चा सुख और सफलता दोनों मिलेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़