Julian Assange Marriage: विकीलीक्स (Wikileaks) के संस्थापक जूलियन असांजे (Julian Assange) ने दक्षिण पूर्व लंदन की बेलमार्श जेल में बुधवार को अपनी वकील मंगेतर स्टेला मॉरिस (Stella Moris) से शादी की. शादी के जोड़े में 38 वर्षीय मोरिस अपने बेटों गैब्रियल और मैक्स के साथ जेल पहुंची. इस दौरान असांजे के पिता रिचर्ड भी उनके साथ थे.
मॉरिस ने कड़े जेल नियमों के तहत एक छोटे से समारोह से पहले वहां के अखबार गार्जियन में लिखा था कि ‘आज मेरी शादी का दिन है. मैं अपने जीवन के प्यार के साथ शादी रचाउंगी.’ (फोटो साभार- रॉयटर्स)
उन्होंने कहा कि ‘हमारे दो बेटों के पिता मेरे पति एक शानदार व्यक्ति, बुद्धिमान और मजाकिया हैं. उनमें सही और गलत की गहरी समझ है और वह साहसी प्रकाशक के तौर पर अपने काम के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं.' (फोटो साभार- रॉयटर्स)
मॉरिस ने शादी पर साटिन (Lilac Satin) की सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसे ब्रिटिश फैशन डिजाइनर विविनी वेस्टवुड ने डिजाइन किया था. इस शादी का पूरा खर्चा दंपति ने खुद ही उठाया. जोड़े ने अपने समर्थकों से शादी के तोहफे देने के बजाय असांजे के लिए डोनेशन की अपील की है ताकि उन्हें जेल से छुड़ाया जा सके. (फोटो साभार- रॉयटर्स)
बता दें कि स्टेला मॉरिस पेशे से वकील हैं और उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. दोनों की मुलाकात 2011 में हुई थी. मॉरिस लंबे समय से असांजे को रिहा कराने के लिए केस लड़ रही हैं. असांजे और मॉरिस के रिश्ते की शुरुआत 2015 में हुई थी और दो साल बाद दोनों ने सगाई कर ली. मॉरिस ने पिछले साल खुलासा किया था कि जब से असांजे ने 2012 में इक्वाडोर के दूतावास (Ecuadorian embassy) में शरण मांगी थी, तब से वह अपने दो छोटे बेटों की परवरिश कर रही हैं. (फोटो साभार- ट्विटर)
गोपनीय दस्तावेजों को कथित तौर पर लीक करने के आरोपों पर अमेरिका में प्रत्यर्पित किये जाने के विरूद्ध अपनी कानूनी लड़ाई के तहत जूलियन असांजे जेल में हैं. साल 2019 में उन्हें ब्रिटेन पुलिस (UK Police) द्वारा गिरफ्तार किया गया. (फोटो साभार- ट्विटर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़