आचार्य चाणक्य कहते हैं जिस घर में लोग गंदगी से रहते हैं. वे खुद की और घर की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं. वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं. ऐसे घरों में हमेशा पैसों की तंगी रहती है.
जिन घरों में हमेशा झगड़ा होता रहता है. लोग आपस में प्रेम से न रहते हों, वहां से मां लक्ष्मी पलायन कर जाती हैं. कलह करने वाले लोग और घर मां लक्ष्मी को बिल्कुल पसंद नहीं है. इसलिए इन घरों में गरीबी रहती है.
जिन घरों में महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान न हो, वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं रहतीं. मां लक्ष्मी ऐसे लोगों से नाराज रहती हैं जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं.
हिंदू धर्म में सुबह और शाम दोनों समय भगवान की आराधना की जाती है. जिन घरों में देवी-देवताओं की पूजा-आराधना नहीं होती है, वहां मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. ऐसे घरों में नकारात्मकता फैली रहती है और लोग गरीबी एवं दुख में जीते हैं.
जिन घरों में अनुपयोगी, टूटी-फूटी चीजें, कबाड़ रहता हो, वहां भी धन की देवी मां लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं. इन घरों में हमेशा दरिद्रता छाई रहती है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़