Good Luck Sign of Morning in Hindi: यदि दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है. हर काम में सफलता मिलती है, धन लाभ होता है. धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सुबह के समय मिलने वाले कुछ संकेतों को बेहद शुभ माना गया है. ये संकेत निकट भविष्य में बड़ी सफलता, धन या शुभ सूचना मिलने का इशारा देते हैं. आइए जानते हैं कि सुबह-सुबह किन चीजों का दिखना या खास संकेत मिलना शुभ होता है.
सुबह के समय किसी सुहागिन महिला को श्रृंगार किए हुए देखना या पूजा की थाली लेकर मंदिर आते-जाते देखना बेहद शुभ होता है. ये बताता है कि आपको जल्द ही कोई बड़ा फायदा होने वाला है.
सुबह के समय आंख खुलते ही यदि आपको पक्षियों की चहचहाहट सुनाई दे तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है. ऐसा होने पर ना केवल पूरा दिन अच्छा जाता है, बल्कि कामो में सफलता मिलती है. कोई खुशी मिलती है.
सुबह के समय यदि घर से निकलते ही किसी सफाई कर्मचारी को झाड़ू लगाते हुए देखें तो यह बताता है कि जल्द ही आपको पैसा मिलने वाला है. यह मां लक्ष्मी की कृपा होने का इशारा है. यदि किसी महिला को झाड़ू लगाते देखें तो काम में सफलता मिलती है.
सुबह के समय यदि घर से निकलते ही दूध से भरा हुआ पात्र दिख तो इसे बेहद ही शुभ माना गया है. यह साफतौर पर मां लक्ष्मी की कृपा होने का संकेत है. ऐसा होना आपके जीवन में धन-वैभव मिलने का योग बनाता है. जीवन खुशियां आती हैं.
सुबह के समय श्रीफल यानी कि नारियल या शंख दिखना भी बहुत शुभ होता है. शंख की पूजा की जाती है, भगवान विष्णु हमेशा शंख धारण करते हैं. वहीं मां लक्ष्मी को भी शंख बेहद प्रिय है. सुबह के समय शंख दिख जाए तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से नसीब खुल जाते हैं. अपार सफलता, धन-दौलत, खुशियां मिलने के योग बनते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़