Advertisement
trendingPhotos1091691
photoDetails1hindi

सौभाग्‍य में बदल जाएगा दुर्भाग्‍य, यदि आज की रात किए ये टोटके!

नई दिल्‍ली: माघ महीने की गुप्त नवरात्रि जारी हैं, जो 10 फरवरी तक चलेंगी. आज गुप्‍त नवरात्रि की अष्‍टमी तिथि है. हालांकि अष्‍टमी तिथि 2 दिन पड़ने के कारण कुछ लोग 8 फरवरी को और कुछ लोग 9 फरवरी को अष्‍टमी मान रहे हैं. मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए अष्‍टमी तिथि बहुत खास होती है. अष्‍टमी को किए गए कुछ टोटके भयंकर दुर्भाग्‍य को भी सौभाग्‍य में बदलने की ताकत रखते हैं.

कमल के फूल का टोटका

1/5
कमल के फूल का टोटका

दुर्गाष्‍टमी की रात को मां दुर्गा के प्राचीन मंदिर में जाकर मां के चरणों में 8 कमल के फूल अर्पित कर दें. इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी.

दुर्गा सप्‍तशती का पाठ

2/5
दुर्गा सप्‍तशती का पाठ

दुर्गाअष्‍टमी की रात को घर में या दुर्गा मंदिर में दुर्गा सप्‍तशती का पाठ करें. इससे घर के झगड़े कलह दूर होंगे और घर में सुख-शांति होगी. 

दीपक का टोटका

3/5
दीपक का टोटका

यदि दुर्गाष्‍टमी की रात को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर रात 12 बजे गाय के घी का एक दीपक जला दें तो इससे सारे ग्रह दोष दूर हो जाते हैं और दुर्भाग्‍य भी सौभाग्‍य में बदल जाता है.

सोलह श्रृंगार

4/5
सोलह श्रृंगार

दुर्गाष्‍टमी की रात को देवी मंदिर में चुपचाप मां को सोलह श्रृंगार अर्पित करें. इससे जीवन की सारी मुसीबतें दूर हो जाएंगी.

कर्ज से मुक्ति पाने का टोटका

5/5
कर्ज से मुक्ति पाने का टोटका

कर्ज से दबे लोग दुर्गाष्‍टमी को मां दुर्गा को 9 लौंग चढ़ाएं और फिर मां काली के दर्शन करें. ऐसे करने से कुछ ही दिन में कर्ज से निजात मिल जाएगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़