Advertisement
photoDetails1hindi

Shani Dev Remedies: शनि देव के प्रकोप से बचना है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

हिंदू धर्म में अलग-अलग दिन पर अलग देवी-देवताओं की उपासना की जाती है. शनिवार को शनि देव (Shani Dev) की पूजा करने का विधान है. इस दिन शनि दोष (Shani Dosh) से बचने और शनि महाराज की कृपा दृष्टि पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं. कोई शनि देव को तेल चढ़ाता है तो कोई शनि ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करता है.

घर में कूड़ा एकत्र न होने दें

1/4
घर में कूड़ा एकत्र न होने दें

घर में कभी भी कूड़ा एकत्र न होने दें. ऐसा करने से शनि देव की कृपा दृष्टि आप पर से हट जाती है और कई तरह की समस्याएं आपको घेर लेती हैं.

स्टोर की रोजाना करें सफाई

2/4
स्टोर की रोजाना करें सफाई

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शनि का स्थान स्टोर को माना गया है. इसलिए स्टोर की रोजाना सफाई करते रहें. स्टोर में गंदगी होने पर शनि देव आप से नाराज हो जाते हैं.

 

काले कुत्ते का रखें ध्यान

3/4
काले कुत्ते का रखें ध्यान

काला कुत्ता शनि देव को बेहद प्रिय होता है. इसलिए अगर आपने भी घर में काला कुत्ता पाला हुआ है तो उसका पूरा ध्यान रखें. इसके अलावा अगर आप काले कुत्ता का ध्यान नहीं रखते हैं तो फिर शनिदेव का प्रकोप सहने के लिए तैयार रहें.

 

हनुमान चालीसा का करें पाठ

4/4
हनुमान चालीसा का करें पाठ

शनि देव को मनाने के लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़