Advertisement
trendingPhotos705899
photoDetails1hindi

PHOTOS: आज से खुल रहे हैं जामा मस्जिद के दरवाजे, जानिए क्या हैं नियम

जामा मस्जिद में 4 वक्त की नमाज ही पढ़ी जाएगी.

सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगी जामा मस्जिद

1/5
सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगी जामा मस्जिद

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू हुए Lockdown के बाद आज शनिवार से दिल्ली की जामा मस्जिद के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक लोग यहां आ सकते हैं.

जामा मस्जिद में 4 वक्त की नमाज ही पढ़ी जाएगी

2/5
जामा मस्जिद में 4 वक्त की नमाज ही पढ़ी जाएगी

अभी यहां 4 वक्त की नमाज पढ़ी जा सकती है. जोहर 1:00 बजे, इसके बाद शाम 5:25 बजे असर, शाम 7:24 बजे मगरिब और रात 9:10 बजे ईशा की नमाज का टाइम है. अनलॉक-2 के नियमों को देखते हुए सुबह 4:15 बजे की नमाज की इजाजत नहीं है.

नमाज के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

3/5
नमाज के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

जामा मस्जिद में नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान बनाए गए हैं. हालांकि मस्जिद में कितने लोग आ सकेंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है लेकिन अगर लोगों की संख्या बढ़ती है तो सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए इसे भी तय किया जाएगा.

बिना मास्क के मस्जिद में एंट्री नहीं मिलेगी

4/5
बिना मास्क के मस्जिद में एंट्री नहीं मिलेगी

अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि वो 4 टाइम की नमाज ही अदा कर सकते हैं. बिना मास्क के मस्जिद में एंट्री नहीं मिलेगी.

नमाजियों से घर से ही वजु करके आने की अपील

5/5
नमाजियों से घर से ही वजु करके आने की अपील

नमाज से पहले वजु करने के लिए जामा मस्जिद में हौज का पानी बंद किया गया है. लोगों को घर से ही वजु करके आने की अपील की गई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़