Advertisement
trendingPhotos2397276
photoDetails1hindi

Janmashtami 2024: जानें क्या है निधिवन का रहस्य? सूरज ढलने के बाद यहां रुकने पर है मनाही

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी का पर्व नजदीक आ रहा देश भर में इस त्यौहार मनाने की तैयारी धूमधाम से चल रही है. आज हम आपको बता रहे है. निधिवन के रहस्य के बारे में.

Janmashtami 2024

1/5
Janmashtami 2024

ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी मध्य रात्री को रास रचाने के लिए आते है.

रंगमहल

2/5
रंगमहल

इस वन में एक रंग महल है. जिसमें माखन और मिश्री रखने की परंपरा है. इस रंग महल में शयन कक्ष तैयार किया जाता है. रात के बाद जब इस कक्ष को देखतें है तो लगाता इस कक्ष में कोई आया था.

 

निधिवन का रहस्य

3/5
निधिवन का रहस्य

ऐसा माना जाता है कि निधिवन में अगर कोई रात को रूकता है तो वो अंधा हो जाता है.

 

बंद होने का समय

4/5
बंद होने का समय

रात के 8 बजे के बाद इस वन में किसी सा जाना मना है.

 

Disclaimer

5/5
Disclaimer

इसके बाद रंगमहल के कपाट सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर खोलें जाते है.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़