Advertisement
trendingPhotos789912
photoDetails1hindi

Tulsi Vivah 2020: शालिग्राम संग तुलसी लेंगी 7 फेरे, जानिए क्यों हैं वे इतने खास

तुलसी विवाह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस साल 26 नवंबर को भगवान शालिग्राम (Shaligram) और तुलसी (Tulsi) का विवाह होगा. जानिए, कौन हैं शालिग्राम और क्यों हुआ था उनका तुलसी से विवाह.

शालिग्राम की करें पूजा

1/7
शालिग्राम की करें पूजा

आप अपने घर के मंदिर में शालिग्राम भगवान को स्थापित कर उनकी पूजा कर सकते हैं. इनकी पूजा करने से काफी शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

मां लक्ष्मी की कृपा

2/7
मां लक्ष्मी की कृपा

तुलसी जी को माता लक्ष्मी का अवतार माना गया है. इसलिए जिस घर में शालिग्राम की पूजा होती है, वहां मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.

रोगों से मुक्ति

3/7
रोगों से मुक्ति

अगर आप भगवान शालिग्राम और मां तुलसी का विवाह पूरे विधि-विधान के साथ करवाते हैं तो पाप, दुख और रोगों से मुक्ति मिल जाती है.

कन्यादान के बराबर फल

4/7
कन्यादान के बराबर फल

अगर आप शालिग्राम और तुलसी का विवाह करवाते हैं तो आपको उसका उतना ही फल मिलता है, जितना किसी कन्या का विवाह करवाने के बाद मिलता है.

तीर्थ जाने के बराबर फल

5/7
तीर्थ जाने के बराबर फल

पूजा में शालिग्राम पर चढ़ाया हुआ जल बेहद चमत्कारी होता है. यदि भक्त उस जल को अपने ऊपर छिड़क लेता है तो उसे सभी तीर्थों पर किए स्नान के बराबर फल प्राप्त होता है.

पापों से मुक्ति

6/7
पापों से मुक्ति

शालिग्राम पर चढ़ाया जाने वाला प्रसाद ग्रहण करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है. यह विशेष फल तुलसी विवाह वाले दिन मिलता है.

दुख होते हैं सभी दूर

7/7
दुख होते हैं सभी दूर

भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह करने से घर से दुख और तनाव दूर हो जाता है. यह विवाह घर में खुशियां बिखेर देता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़