Advertisement
trendingPhotos826480
photoDetails1hindi

Makar Sankranti 2021 Daan: मकर संक्रांति पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगा विशेष फल

Makar Sankranti 2021: 14 जनवरी को देश भर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन दान (Daan) का विशेष महत्व होता है. राशि के अनुसार दान करने पर इसका महत्व दोगुना हो जाता है. राशि के अनुसार जानिए, मकर संक्रांति पर किसको किन चीजों का दान (Makar Sankranti 2021 Daan) करना चाहिए.

मेष

1/12
मेष

मेष राशि (Aries) के जातक मकर संक्रांति पर स्नान के बाद शुभ मुहूर्त में जरूरतमंदों को रेशमी कपड़ा, दाल, मीठे चावल, तिल, मिठाई, खिचड़ी और ऊनी वस्त्र का दान करें. इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.

वृषभ

2/12
वृषभ

मकर संक्रांति के दिन आप (Taurus) जरूरतमंदों को उड़द दाल की खिचड़ी, काला कपड़ा, काला तिल, काली उड़द, सरसों के तेल का दान करें. इससे आपकी सेहत अच्छी रहेगी और लंबे समय से चल रहा जमीनी विवाद खत्म हो जाएगा.

मिथुन

3/12
मिथुन

इस राशि (Gemini) के जातक मकर संक्रांति पर खिचड़ी, बेसन के लड्डू, सरसों का तेल, काला तिल, उड़द और छाते का दान करें. ऐसा करने से आपको नौकरी-व्यापार में बेहद लाभ मिलेगा. 

कर्क

4/12
कर्क

कर्क राशि (Cancer) के जातक इस मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों के बीच काले चने की दाल, साबुत हल्दी, पीला कपड़ा, केसर, पीतल के बर्तन, फल और खिचड़ी दान करें. ऐसा करने से आपकी नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी. यह दान सुबह 8:00 बजे तक कर दें.

सिंह

5/12
सिंह

सिंह राशि (Leo) के जातकों को मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय के बाद स्नान-ध्यान कर लाल कपड़ा, मसूर की दाल, खिचड़ी, रेवड़ी, गुड़ की गजक और तेल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से परिवार के विवाद खत्म होंगे. यह दान सुबह 8:00 बजे तक कर लें तो बेहतर फल मिलेगा.

कन्या

6/12
कन्या

कन्या (Virgo) राशि के जातक इस मकर संक्रांति पर हरे कपड़े, साबुत मूंग, हरी सब्जियों, मूंगफली और खिचड़ी का दान करें. अगर आप यह दान किसी किन्नर को देंगे तो आपके लिए बेहतर होगा. इससे आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा.

तुला

7/12
तुला

इस राशि वालों को जरूरतमंद व्यक्ति को मकर संक्रांति पर सफेद मिठाई, गुलाबी कपड़े, मिश्री, खिचड़ी, फल और गुलाब के इत्र का दान करना चाहिए. इससे उनके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. 

वृश्चिक

8/12
वृश्चिक

इस राशि (Scorpio) के जातकों को मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त में गरीबों के बीच कंबल, खिचड़ी, मटर, फल और तिल-गुड़ का दान करना चाहिए. ऐसा करने से उनके जीवन में खुशहाली आएगी. साथ ही नौकरी-व्यापार में तरक्की होगी. 

धनु

9/12
धनु

धनु (Sagittarius) राशि के जातकों को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर जरूरतमंद लोगों को गुड़ की गजक, मूंगफली, लाल कपड़ा, लाल चंदन, तांबे के बर्तन दान करने चाहिए. इससे आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. साथ ही नौकरी-व्यापार में भी फायदे मिलेंगे.

मकर

10/12
मकर

मकर राशि (Capricorn) के जातकों को चावल की खिचड़ी, कंबल, गुड़ या मूंगफली और हरे वस्त्रों का दान करने से लाभ मिलेगा. इससे आपके जीवन मे धन की कमी दूर होगी. आप सुबह 9:00 बजे तक दान कर सकते हैं.

कुंभ

11/12
कुंभ

इस राशि (Aquarius) के जातक सफेद गर्म कपड़े, खिचड़ी और तेल का दान करें. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और घर मे खुशी का माहौल भी बना रहेगा. दोपहर 12:00 बजे तक दान जरूर कर लें.

मीन

12/12
मीन

मीन राशि (Pisces) के जातक मकर संक्रांति के दिन तिल, गुड़ और मूंगफली का दान जरूर करें. इससे आपकी जिंदगी में तनाव कम होगा और धन का लाभ होगा. सुबह के समय यह दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़