ऐसे लोग जो भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए मंगलवार का व्रत करते हैं, उन्हें इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. चाहे फलाहार करें या एक समय भोजन करें, दोनों ही स्थिति में नमक न खाएं.
भगवान की कृपा पाने के पूजा-पाठ और हवन किए जाते हैं लेकिन कभी भी मंगलवार के दिन हवन नहीं करना चाहिए. यह अशुभ होता है.
मंगलवार के दिन कभी भी सफेद या दूध से बनी मिठाईयां न खरीदें. यदि मिठाई दान कर रहे हैं तो मिठाई खुद न खाएं. वरना दान का फल नहीं मिलता है.
मंगलवार के दिन लोहे का सामान नहीं खरीदें. ऐसा करना जिंदगी में संकटों को दावत देना है.
धर्म-शास्त्रों से लेकर ज्योतिष तक में मंगलवार को बाल-नाखून न काटने की सख्त मनाही की गई है. बाल-नाखून काटने के लिए बुधवार, शुक्रवार के दिन सर्वश्रेष्ठ होते हैं.
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन अपने पास लाल रंग का रुमाल या कपड़ा रखें. इसके अलावा हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इससे सारी परेशानियां दूर होंगी और जिंदगी में खुशियां आएंगी.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़