कर्क राशि के जातकों की लव लाइफ और मैरिड लाइफ के लिए साल 2022 शानदार साबित होगा. उन्हें लाइफ पार्टनर मिलने के प्रबल योग हैं. पहली तिमाही के बाद वे कभी भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इससे भी ज्यादा खुशी की बात ये है कि उन्हें मनपसंद जीवनसाथी मिलेगा.
साल 2022 में सिंह राशि के जातकों की जिंदगी में पार्टनर की एंट्री होनी तय है. ये लोग अप्रेल महीने के बाद शादी कर सकते हैं.
कन्या राशि के जातकों की पार्टनर के लिए तलाश इस साल खत्म हो जाएगी. चट मंगनी पट ब्याह जैसी स्थिति बनेगी.
वृश्चिक राशि के जातकों को साल 2022 एक से दो होने का मौका देगा. उन्हें न केवल पार्टनर मिलेगा, बल्कि उनका प्यार परवान भी चढ़ेगा. कुछ ही समय में शहनाइयां भी बज सकती हैं.
मीन राशि के जातकों के लिए अप्रेल में होने जा रहा गुरु का गोचर शुभ साबित होगी. यह गोचर उनकी शादी का प्रबल योग बनाएगा. साथ ही गुरु की कृपा से दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़