पेड़-पौधों का इंसान के जीवन पर गहरा असर होता है. ये न केवल वातावरण को शुद्ध रखते हैं बल्कि सकारात्मतक प्रभाव भी डालते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ खास पेड़-पौधे घर में सुख और समृद्धि लाते हैं. इसके अलावा रोग-शोक को भी मिटाते हैं.
वास्तु के मुताबिक अशोक का पौधा बेहद शुभ होता है. यह पैधा शोक को खत्म करत है. साथ ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि लाता है. ऐसे में इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए.
अगर आप अशोक का पौधा बगीचे में लगना चाहते हैं तो थोड़ी-थोड़ी दूर पर अशोक के कई पौधे लगाएं. यह पौधा घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है. साथ ही से लगाने से शोक और दुख दूर होते हैं.
बिजनेस में आर्थिक उन्नति के लिए अशोक का पौधा फायदेमंद है. इस पौधे के बीज को लाल कपड़े में बांधकर व्यापार वाले स्थान पर रखने से लाभ मिलता है.
आंवले का पौधा घर में लगाने से सुख और धन बढ़ता है. मान्यता है कि जैसे-जैसे आंवले का पौधा विकास करता है, घर में समृद्धि आती रहती है. इसके अलावा भगवान विष्णु के साथ-साथ लक्ष्मी की भी कृपा मिलती है.
आंवले और अशोक को पौधों की जड़ में कचरा इकट्ठा न होने दें. साथ ही इन पौधों के बर एक तरह का मंदिर ही मानकर चलें. क्योंकि ये दोनों पौधे शुभता को बढ़ाने वाले होते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़