Advertisement
trendingPhotos972836
photoDetails1hindi

Numerology: अपनी Birth Date से जानें कैसी रहेगी आपकी हेल्‍थ, कौन सी बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

जिस तरह ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) में राशि के आधार पर उसकी विशेषताएं बताई जाती हैं, उसी तरह अंक शास्‍त्र (Numerology) में मूलांक (Mulank) के आधार पर कई बातें जानी जा सकती हैं. मूलांक से व्‍यक्ति के आचार-व्‍यवहार, गुण-दोषों के अलावा यह भी जाना जा सकता है कि जातक का भविष्‍य में स्‍वास्‍थ्‍य (Health) कैसा रहेगा और उसे किस तरह की बीमारियां (Disease) घेर सकती हैं. आज हम व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख (Birth Date) से निकले मूलांक के आधार पर उसकी सेहत के बारे में जानते हैं. 

मूलांक 1

1/9
मूलांक 1

किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोगों पर सूर्य का प्रभाव होता है, लिहाजा आमतौर पर मूलांक 1 वाले जातकों की सेहत अच्‍छी रहती है. समय के साथ इन लोगों को हाई बीपी, पीठ में दर्द, ब्रेन, लीवर और पेट से जुड़ी बीमारी होने की आशंका ज्‍यादा रहती है. 

मूलांक 2

2/9
मूलांक 2

किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है और इन पर चंद्रमा का असर ज्‍यादा रहता है. इन लोगों को बेवजह चिंता करने की आदत होती है इसलिए ये जातक तनाव का शिकार जल्‍दी होते हैं. इसके अलावा इनमें पेट या पाचन की समस्‍या, ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक न होना, खून की कमी होना, नींद न आने जैसी समस्‍याएं देखी जाती हैं. 

मूलांक 3

3/9
मूलांक 3

3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. इन पर गुरु ग्रह का प्रभाव होता है. इन लोगों को छाती में या फेंफड़ों में समस्‍या, डाय‍िबिटीज, गठियावाद, नर्वस सिस्‍टम और स्किन से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं.

मूलांक 4

4/9
मूलांक 4

4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है और इसके जातकों पर राहु का असर होता है. इन लोगों की सेहत में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. इन्‍हें अस्‍थमा, सांस लेने में दिक्‍कत, बार-बार सर्दी-खांसी होना, यूरिन इंफेक्‍शन और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या हो सकती है. 

मूलांक 5

5/9
मूलांक 5

5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है और इन लोगों पर बुध ग्रह का असर होता है. ये लोग भी बहुत सोच-विचार करते हैं लिहाजा तनाव, नींद न आना और घबराहट के शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा इन्‍हें स्किन प्राब्‍लम, किडनी की समस्‍या, फ्लू, सर्दी-खांसी की समस्‍या होती हैं. 

मूलांक 6

6/9
मूलांक 6

6, 15 या 24 तारीख को जन्म लोगों का मूलांक 6 होता है. इन पर शुक्र ग्रह का असर होता है. इन लोगों को नाक-गले में इंफेक्‍शन, घबराहट होने, बुखार-फ्लू की समस्‍याएं हो सकती हैं. इन लोगों को बुढ़ापे में दिल की बीमारियां घेर लेती हैं. 

मूलांक 7

7/9
मूलांक 7

7, 16 या 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. इन लोगों पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है और इन लोगों में अपच, घबराहट की समस्‍या आम होती है. इसके अलावा इन लोगों के किसी तरह के इंफेक्‍शन की गिरफ्त में आने का खतरा ज्‍यादा होता है. उम्र के आखिरी पड़ाव में इन्‍हें जोड़ों के दर्द, ब्‍लड सर्कुलेशन की समस्‍या हो सकती है. 

मूलांक 8

8/9
मूलांक 8

8, 17 या 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है और इन लोगों पर शनि ग्रह का प्रभाव रहता है. इन लोगों को ब्‍लड प्रेशर, सिर दर्द, लीवर, आंत की समस्‍या रहती है. इसके अलावा इन लोगों के दांतों में अक्‍सर समस्‍या बनी रहती है. 

मूलांक 9

9/9
मूलांक 9

9, 18 या 27 तारीख को जन्मे लोगों को मूलांक 9 होता है और इन पर मंगल ग्रह का प्रभाव ररहता है. इन लोगों को बार-बार बुखार आता है. इसके अलावा गले, किडनी में समस्‍या हो सकती है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़