Advertisement
trendingPhotos943978
photoDetails1hindi

Palmistry: Woman के Palm में हैं ये Marks तो खुशियों भरी होती है Life, अपने हाथ में चेक करें

हस्तरेखा शास्‍त्र (Hastrekha Shastra) में रेखाओं के अलावा हाथ, उंगलियों, अंगूठे की बनावट और हथेली पर बने निशानों (Palm Marks) का भी बहुत महत्‍व होता है. ये निशान या चिन्‍ह कई तरह के शुभ-अशुभ योग बनाते हैं. जिस तरह कुछ रेखाएं महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग भविष्‍यवाणी करती हैं, वैसे ही हथेली की ये निशान भी महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग महत्‍व रखते हैं. आज महिलाओं की हथेली (Female Palm) में बने उन निशानों की बात करते हैं, जो धन (Money), सुख-समृद्धि, उसके पति के बारे में जानकारी देते हैं.

बड़े अधिकारी से होती है शादी

1/5
बड़े अधिकारी से होती है शादी

जिन महिलाओं या लड़कियों के हाथ में रथ या ध्वज का निशान होता है उनकी शादी किसी बड़े अधिकारी से होती है या शादी के बाद उनके जीवनसाथी (Life Partner) को ऊंचा पद मिलता है. 

बड़ा बिजनेसमेन होता है पति

2/5
बड़ा बिजनेसमेन होता है पति

दाहिनी हथेली में तराजू का निशान या आकृति हो तो ऐसी महिलाओं का पति (Husband) बड़ा बिजनेसमेन होता है. बायीं हथेली में हाथी या बैल जैसा निशान होना भी ऐसा ही योग बनाता है.

ऊंचा पद पाती है संतान

3/5
ऊंचा पद पाती है संतान

जिन महिलाओं की हथेली में शंख या चक्र निशान होता है, वे संतान के मामले में बहुत भाग्‍यशाली होती हैं. उनका बेटा-बेटी बहुत ऊंचे पद पर पहुंचते हैं, साथ ही वैभवशाली जीवन जीते हैं.  

जीवन में मिलते हैं सारे सुख

4/5
जीवन में मिलते हैं सारे सुख

हथेली में कमल की आकृति को बहुत शुभ माना गया है. महिला के हाथ में यदि कमल या मछली जैसी आकृति बने तो उसे जिंदगी में हर सुख-सुविधा मिलती है. 

घर में बरसता है पैसा

5/5
घर में बरसता है पैसा

महिला की हथेली गुलाबी होना और साथ में स्‍वास्तिक का निशान होना उस घर में पैसों की बारिश कराता है, जहां इनकी शादी होती है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़