जिन महिलाओं या लड़कियों के हाथ में रथ या ध्वज का निशान होता है उनकी शादी किसी बड़े अधिकारी से होती है या शादी के बाद उनके जीवनसाथी (Life Partner) को ऊंचा पद मिलता है.
दाहिनी हथेली में तराजू का निशान या आकृति हो तो ऐसी महिलाओं का पति (Husband) बड़ा बिजनेसमेन होता है. बायीं हथेली में हाथी या बैल जैसा निशान होना भी ऐसा ही योग बनाता है.
जिन महिलाओं की हथेली में शंख या चक्र निशान होता है, वे संतान के मामले में बहुत भाग्यशाली होती हैं. उनका बेटा-बेटी बहुत ऊंचे पद पर पहुंचते हैं, साथ ही वैभवशाली जीवन जीते हैं.
हथेली में कमल की आकृति को बहुत शुभ माना गया है. महिला के हाथ में यदि कमल या मछली जैसी आकृति बने तो उसे जिंदगी में हर सुख-सुविधा मिलती है.
महिला की हथेली गुलाबी होना और साथ में स्वास्तिक का निशान होना उस घर में पैसों की बारिश कराता है, जहां इनकी शादी होती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़