धनतेरस के पावन पर्व पर खरीदारी की परंपरा से तो आप जरूर परिचित होंगे. आज जानिए उन कुछ विशेष चीजों के बारे में, जिन्हें धनतेरस पर देखने से आपके भाग्य का सितारा चमक सकता है.
धनतेरस पर अगर आपके घर में किन्नर आ जाते हैं और अपनी मर्जी से कोई सिक्का चूमकर आपको दे देते हैं, तो मान लीजिए कि आपको कभी धन की कमी नहीं होगी.
धनतेरस के दिन सफेद बिल्ली का दिखना भी शुभ माना गया है. सफेद बिल्ली के दिखने से आपके बिगड़े और अधूरे काम बनते चले जाएंगे.
धनतेरस के दिन अगर कोई कन्या आपको बिना बताए कुछ उपहार या सिक्का दे जाए, तो ये भी आपके लिए शुभ संकेत है.
धनतेरस पर मां लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है. लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू है, इसलिए उल्लू का दिखना बेहद शुभ संकेत है.
धनतेरस पर रास्ते में गिरा हुआ पैसा मिलना भी शुभ माना जाता है. अगर आपको आज के दिन रोड पर कहीं गिरे हुए रुपये मिलें तो उन्हें उठाने में बिल्कुल भी देर न करें और उन्हें पर्स में संभालकर रख लें. ऐसा करने से आपकी जेब कभी भी खाली नहीं रहेगी.
धनतेरस के पावन अवसर पर रात में घर में छिपकली दिखना शुभ माना जाता है. छिपकली के दिखने से आपकी बंद पड़ी किस्मत चमक सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़