Advertisement
trendingPhotos932524
photoDetails1hindi

धन हानि का संकेत होती हैं हाथ की ये रेखाएं, बचने के लिए करें ये उपाय

नई दिल्ली: आपने अक्सर घर के बड़े बूढ़ों को ये कहते सुना होगा कि हाथ की लकीरों में हमारी तकदीर छिपी होती है. हालांकि कुछ लकीरें ऐसी होती हैं जो समय के साथ-साथ बनती और मिटती हैं. कहा यह भी जाता है कि लकीरों का बनना और बिगड़ना भी कुछ न कुछ संकेत देता है. कुछ रेखाएं धन संबंधी मामलों के लिए अशुभ मानी जाती हैं. आइए जानते हैं उन रेखाओं के बारे में...

ऐसी रेखा हो तो धन की स्थिति सामान्य

1/5
ऐसी रेखा हो तो धन की स्थिति सामान्य

हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार अगर किसी की भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकले और उसपर त्रिभुज बन जाए, या फिर रेखा पतली हो और मस्तिष्क रेखा पर रुक जाए. ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहती है. 

ऐसी रेखा हो तो आती हैं दिक्कतें

2/5
ऐसी रेखा हो तो आती हैं दिक्कतें

अगर किसी की भाग्य रेखा धुंधली हो या फिर शनि-बुध और गुरु दबा हो, ऐसे लोगों को धन संबंधि दिक्कतें आती हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए बगुलामुखी और लक्ष्मी माता की पूजा करें. 

इन उपायों से दूर होगी समस्या

3/5
इन उपायों से दूर होगी समस्या

अगर किसी की भाग्य रेखा मोटी हो या जीवन रेखा के पास हो, ऐसे लोगों को जीवनभर धन संबंधी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. अगर आपकी हस्तरेखा की यही स्थिति है तो नवग्रह पूजन और गृह शुद्धि करें. 

क्या कहती है जीवन ऐसी जीवन रेखा

4/5
क्या कहती है जीवन ऐसी जीवन रेखा

हस्तरेखाशास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी की जीवन रेखा बिल्कुल सीधी हो या भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा पर रुक जाए तो ऐसे लोगों को अक्सर धन संबंधी परेशानी झेलनी पड़ती है. इससे राहत पाने के लिए शनिदेव की पूरा करनी चाहिए. 

क्या कहती है रेखाओं की ये स्थिति

5/5
क्या कहती है रेखाओं की ये स्थिति

हथेली में यदि कहीं पर भी तीन तरफ से आकर रेखाएं आपस में मिलती हों तो त्रिभुज का निर्माण होता है. यदि आपके भाग्य रेखा पर त्रिभुज का निर्माण होता है तो वह आपके भाग्य को कमजोर कर देता हैं. ऐसे लोगों को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है. इन्हें धन की कमी भी झेलनी पड़ती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़