स्वप्न शास्त्र के साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी सपने में पैसा दिखना बेहद शुभ माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति सपने में पैसा देखता है, दूसरों से पैसा लेते हुए दिखता है, सपने में कागज के नोट देखता है या फिर सिक्के देखता है तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में उसे निश्चित तौर पर धन लाभ होने वाला है और बिना ज्यादा मेहनत किए ही उसे बहुत सारा पैसा मिलने वाला है.
स्वप्न शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर किसी व्यक्ति को सपने में सफेद या लाल रंग के कमल का फूल दिखता है तो इसका मतलब है कि उसे आने वाले दिनों में धन लाभ होने वाला है. इसके अलावा चमेली, गुलमोहर, केतकी या केसर का फूल भी अगर सपने में दिखाई तो यह इस बात का संकेत है कि भविष्य में व्यक्ति को धन-संपत्ति की प्राप्ति होने वाली है.
अगर किसी व्यक्ति को सपने में सफेद गाय, सफेद सांप, सफेद घोड़ा, हाथी, कस्तूरी मृग, बैल या बिच्छू आदि दिखे तो इसे भी धन आगमन का संकेत माना जाता है. सपने में इन पशुओं के दिखने का मतलब है कि भाग्य आपका पूरा साथ देने वाला है और आपको अचानक से किसी माध्यम से खूब सारा पैसा मिलने वाला है.
सपनों का अर्थ समझाने वाले स्वप्न शास्त्रियों की मानें तो अगर किसी व्यक्ति को मिट्टी का बर्तन, कलश, पानी से भरा घड़ा या कोई और खाली बर्तन नजर आए तो इसे बेहद शुभ और सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. ऐसा सपना ये संकेत देता है कि उस व्यक्ति को शीघ्र ही अपार धन संपत्ति मिलने वाली है और भूमि का लाभ होने वाला है.
अगर किसी व्यक्ति को सपने में फलों से लदा हुआ कोई पेड़ दिखे, आम का बगीचा दिखे, आंवला, अनार, सेब, नारियल आदि फल दिखें या फिर हाथों से फल टपकता हुआ दिखे तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत हो सकता है. सपने में फलों को देखने का मतलब है कि आप जल्द ही अमीर बनने वाले हैं और अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़