इस राशि की लड़कियां बहुत साहसी होती हैंं, लेकिन इनका गुस्सा बहुत तेज होता है. हालांकि इन लड़कियों को उन बातों पर ही गुस्सा आता है, जो बातें या चीजें वाकई में गलत होती हैं. इसके अलावा ये अपनी जिद की भी पक्की होती हैं और जो ठान लें, वह करके ही छोड़ती हैं. इस राशि की लड़कियों का कभी भी ईगो हर्ट न करना ही बेहतर होता है.
इस राशि की लड़कियां जन्म से ही जिद्दी और गुस्से वाली होती हैं. इनके लिए कोई भी गलत बात बर्दाश्त करना संभव नहीं होता है. झूठ से सख्त नफरत करती हैं. लिहाजा कोई व्यक्ति इनके साथ धोखा करे, तो उसे अपनी जिंदगी से निकालने में देर नहीं करती हैं. हालांकि उनकी जिद उन्हें बुलंदियों पर ले जाने में बहुत काम आती है.
इस राशि के जातक डिप्लोमैटिक होते हैं. लिहाजा इन्हें स्थितियों को हैंडल करना आता है और वे कम ही नाराज होते हैं, लेकिन जब नाराज होते हैं तो संभालना मुश्किल हो जाता है. इस राशि की लड़कियों के साथ बार-बार गलती या धोखेबाजी न करें, वरना करारा जवाब मिल सकता है.
इस राशि की लड़कियां अपने पार्टनर को बहुत प्यार करती हैं लेकिन पार्टनर धोखा देने की कोशिश करे तो तगड़ा सबक सिखाती हैं. ये लड़कियां आत्मनिर्भर होती हैं और अपनी जिद-मेहनत की दम पर अच्छा मुकाम पाती हैं. इनके गुस्से से बचना ही बेहतर होता है.
इस राशि की लड़कियां गुस्से में होश खो बैठती हैं, लेकिन जिन लोगों को यह प्यार करती हैं उनसे चुटकियों में मान जाती हैं. इन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आता है और चला भी जाता है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़