कोई विद्यार्थी हो, नौकरीपेशा व्यक्ति हो या फिर व्यापारी हो, हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसका करियर हमेशा बेहतर रहे और उसे तरक्की और सफलता हासिल हो. लेकिन कई बार सबकुछ सही करने और कड़ी मेहनत करने के बाद भी करियर पटरी पर नहीं आता.
उत्तर दिशा को धन के स्वामी कुबेर की दिशा माना जाता है इसलिए अगर आप उत्तर की ओर मुंह करके ऑफिस में काम करते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. इसके अलावा कोई कारोबार करना हो, व्यापार से जुड़ी बैठकें हों, पैसे या जरूरी दस्तावेज का लेना देना करना हो या कोई सौदा तय करना हो- इन सभी को उत्तर दिशा में करना लाभदायक हो सकता है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो ऑफिस में आपको काम करते वक्त इस तरह से बैठना चाहिए कि आपकी पीठ के पीछे दीवार हो. भूलकर भी खिड़की की तरफ मुंह या पीठ करके न बैठें. इसके अलावा ऑफिस की दक्षिण दिशा में नीले रंग का इस्तेमाल न करें. ऐसा होने पर तरक्की मिलने में समस्या आती है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि ऑफिस में आपके बैठने की जगह मुख्य दरवाजे यानी मेन एंट्रेंस से दूर हो.
अगर घर का दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र हल्का हो घर के सदस्यों के करियर और भविष्य पर नेगेटिव असर पड़ता है. इसके अलावा वास्तु की मानें तो जब घर में उत्तर और पूर्व की दिशा में असंतुलन रहता है तो इस कारण भी करियर में परेशानियां आती हैं. घर की इस दिशा और कोने को हमेशा साफ सुथरा रखें. साथ ही घर के उत्तर-पूर्व कोने में कोई ऐसा चित्र लगाएं जिससे आपको पॉजिटिव मेसेज मिलता है. ऐसा करने से करियर से जुड़े कामों में कोई अड़चन नहीं आती.
इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से बड़ी संख्या में लोग वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं. इस दौरान करियर में सफलता पाने के लिए आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि आपके काम करने की जगह बेडरूम में नहीं होनी चाहिए. जहां तक संभव हो बेडरूम के बाहर किसी जगह पर टेबल कुर्सी पर ही बैठकर ऑफिस का काम करें.
जिस तरह बांस यानी बैम्बू के पेड़ को समृद्धि और तरक्की का प्रतीक बताया गया है, ठीक उसी तरह से वास्तु शास्त्र में केले के पौधे को भी बाधाएं दूर करने वाला माना गया है. वास्तु के अनुसार केले के पौधे को घर के मुख्य दरवाजे के पास लगाना चाहिए और इसके आसपास हमेशा सफाई का ध्यान रखना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि जिस तरह से केले का पौधा बढ़ेगा उसी तरह से आपका करियर भी आगे बढ़ता जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़