वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में दिशाओं का बहुत महत्व है. अगर किसी के आस-पास वास्तु दोष (Vastu Dosh) होता है तो उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही वास्तु दोषों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे बचना बेहद जरूरी है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी व्यक्ति को पश्चिम और उत्तर दिशा की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए. इस प्रकार सोने से धन की कमी, मन में उलझन, मान-सम्मान में कमी आदि समस्याएं आती हैं.
वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके भोजन ग्रहण करना अशुभ माना गया है. इस दिशा की ओर मुंह करके भोजन ग्रहण करने से जीवन में कई मुश्किलें आने लगती हैं. इसलिए दक्षिण दिशा की ओर न तो मुंह करके भोजन बनाएं और न ही ग्रहण करें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या ऑफिस में गलती से भी खिड़की या फिर दरवाजे की तरफ पीठ करके नहीं बैठना चाहिए. इस तरह से बैठने पर नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का संचार होता है और जीवन में लड़ाई-झगड़े की आशंका बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र में घर के आग्नेय कोण में धन रखना अशुभ माना गया है. इस दिशा में धन रखने पर धन की हानि होती है. इसलिए धन को हमेशा उत्तर दिशा में ही रखें.
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बताया गया है कि कभी गलती से भी दक्षिण दिशा में लोहे का कबाड़ नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से मन में शत्रु, रोग और विवाद का डर बना रहता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़