पति-पत्नी (Husband-Wife) के रिश्ते में जरा सी गलतफहमी (Misunderstanding) की वजह से रिश्ते में दूरियां बढ़ जाती हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कईं ऐसी बातें बताई गई हैं जिनको ध्यान में रखने से पति-पत्नी के बीच हमेशा प्यार बना रह सकता है.
शादीशुदा लोगों को कभी भी अपने बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखने चाहिए. अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने बेडरूम में टीवी, कंप्यूटर आदि चीजें रख लेते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन चीजों को बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को बेडरूम में रखने से पति-पत्नी को बात करने के लिए समय नहीं मिल पाता है. इसकी वजह से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के बेडरूम में ऐसा बीम नहीं होना चाहिए, जो उसे दो हिस्सों में बांटता हो. वास्तु शास्त्र में ऐसा बेडरूम अशुभ माना जाता है. वहीं कभी भी बेड पर दो गद्दों का इस्तेमाल न करें. दो गद्दों के बजाय एक बड़ा गद्दा लगाना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और गलतफहमियां दूर होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पति-पत्नी को कभी भी बेडरूम में हिंसा, क्रोध, नदी, झरना, तालाब, हिंसक जानवर, लहरों आदि की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. वास्तु में इन सबको अशुभ माना गया है. साथ ही बेडरूम के ऊपर कभी भी पानी का टैंक नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में दरार पड़ सकती है.
बेडरूम में पेंट करवाते समय वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में हल्का गुलाबी या हल्का आसमानी रंग करना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़