शुक्र आपकी ही राशि में उदित हो रहा है लिहाजा मेष राशि वालों के लिए यह समय शुभ और धन लाभ लेकर आया है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, विवाह के योग बन रहे हैं, सेहत बेहतर रहेगी और विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा समय है.
शुक्र का उदित होना वृषभ राशि वालों के लिए भी खुशखबरी लेकर आया है. ऐसे योग बन रहे हैं कि इस राशि के लोग नया मकान या नया वाहन खरीद सकते हैं. सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.
शुक्र का उदय होना मिथुन राशि वालों के लिए भी सफलता लेकर आया है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा, पढ़ाई लिखाई से जुड़े लोगों को फायदा होगा.
कर्क राशि वालों के लिए भी शुक्र का उदय अच्छा समय लेकर आया है. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, किसी काम में निवेश करने से लाभ होगा, नौकरी में अच्छे अवसर मिलेंगे, बिजनेस में भी लाभ होगा.
शुक्र के मेष राशि में उदय होने से सिंह राशि के लोगों पर इसका मिला-जुला असर देखने को मिलेगा. नौकरी और व्यापार के लिए समय काफी अच्छा है. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. समस्याओं का समाधान भी जल्द मिल जाएगा.
कन्या राशि वालों को इस दौरान सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. मान सम्मान बढ़ेगा, लेन देन के मामले में सावधानी बरतें, कोर्ट कचहरी के मामलों से जहां तक हो सके बचने की कोशिश करें.
शुक्र के उदय से तुला राशि वालों के दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. बिजनेस में लाभ के नए अवसर बनेंगे, मान सम्मान बढ़ेगा. नौकरी व्यापार में तरक्की होगी और यह समय आपके लिए फायदे ही फायदे लेकर आया है.
शुक्र का उदय वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत अच्छा नहीं है. कोई भी काम या फैसला जल्दबाजी में न लें वरना नुकसान हो सकता है. सावधानी बरतें, लड़ाई झगड़े से बचें, शादी विवाह के कार्यों में देरी हो सकती है.
धनु राशि वालों को लंबे समय से सेहत से जुड़ी जो परेशानी थी वह शुक्र के उदय के साथ ही समाप्त हो जाएगी. दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा, पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा, यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है, चिंताएं भी दूर होंगी.
शुक्र के उदय होने से मकर राशि वालों को सफलता मिल सकती है, विवाह के योग बन रहे हैं, नया मकान या नया वाहन लेने के भी योग बन रहे हैं. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे और शुभ समाचार मिलेंगे.
कुंभ राशि वाले जो भी कार्य करेंगे उसकी सराहना होगी, सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा, नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में भी काम की तारीफ होगी, मांगलिक कार्यों में शामिल होने का अवसर मिलेगा. लेकिन थोड़ा सतर्क रहें.
शुक्र के उदय का मीन राशि वालों को मिला जुला परिणाम मिलेगा, धन लाभ के योग बन रहे हैं, परिवार में मधुरता रहेगी, कोर्ट कचहरी के मामले से बचने की कोशिश करें और अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें वरना कोई समस्या हो सकती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़