Pongal Date 2021: 14 जनवरी को है पोंगल, जानिए 4 दिन चलने वाले इस पर्व से जुड़ी खास बातें
पोंगल (Pongal Date 2021) का त्योहार 14 जनवरी यानी बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा. यह दक्षिण भारत (South India) का प्रमुख त्योहार है. पोंगल का त्योहार (Pongal Festival) 4 दिनों तक चलता है. जानिए, पोंगल के महापर्व में किस दिन क्या किया जाता है.
नई दिल्ली. पोंगल (Pongal) दक्षिण भारत का प्रमुख त्योहार है. पोंगल का त्योहार (Pongal Date 2021) 14 जनवरी यानी बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा. इस बार यह त्योहार मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) के दिन पड़ रहा है. दक्षिण भारत (South India) में लोग इस त्योहार को नववर्ष (Tamil New Year) के रूप में धूमधाम से मनाते हैं. दक्षिण भारत में धान की फसल काटने के बाद लोग खुशी प्रकट करने के लिए पोंगल का त्योहार (Pongal Festival) मनाते हैं.
चार दिनों तक मनाया जाता है पोंगल का त्योहार
पोंगल (Pongal) के दिन लोग सुख-समृद्धि और खुशहाली लाने के लिए वर्षा, धूप, सूर्यदेव, इंद्रदेव और खेतिहर पशुओं की पूजा-अर्चना करते हैं. पोंगल का त्योहार (Pongal Festival) 4 दिनों तक चलता है. जानिए, 4 दिनों के इस महापर्व में किस दिन क्या किया जाता है.
यह भी पढ़ें- बजरंग बली का आशीर्वाद चाहिए तो जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर मनोकामना होगी पूर्ण
पहले दिन भगवान इंद्रदेव की होती है पूजा
पोंगल (Pongal) के पहले दिन लोग अपने घरों की सफाई करते हैं. उसके बाद घर से जो पुराना और खराब सामान निकलता है, उसकी ‘भोगी’ जलाई जाती है. इस दिन लोग भगवान इंद्रदेव की पूजा-अर्चना करते हैं. इसे दिन को 'भोगी पोंगल' (Bhogi Pongal) कहा जाता है. इस साल यह 14 जनवरी 2021 को है.
दूसरे दिन सूर्यदेव को लगाते हैं भोग
पोंगल (Pongal) के दूसरे दिन सूर्यदेव (Surya Dev) की पूजा की जाती है. इस दिन लोग सूर्यदेव का आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि सूर्य के प्रकाश के कारण ही अन्न-जल की प्राप्ति होती है. इस दिन खीर (Kheer) बनाई जाती है और सूर्यदेव का भोग लगाया जाता है. इस भोग को ‘पगल’ कहते हैं. इस दिन को 'सूर्य पोंगल' (Surya Pongal) के तौर पर मनाते हैं और इस साल यह 15 जनवरी 2021 को मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2021: सबको पता होना चाहिए मकर संक्रांति से जुड़ा इतिहास, इसे क्यों कहते हैं तिल संक्रांति
तीसरे दिन पशुओं की होती है पूजा
पोंगल (Pongal) के तीसरे दिन मट्टू यानी बैल को पूजा जाता है. दरअसल किसानों के जीविकापार्जन में पशु सहायक होते हैं. इस दिन पशुओं का आभार व्यक्त किया जाता है. उन्हें फूल-मालाओं से सजाया जाता है. इस दिन महिलाएं पक्षियों को दाना डालती हैं और भगवान से भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. 'मट्टू पोंगल' (Mattu Pongal) के तौर पर मनाया जाने वाला यह पर्व इस साल 16 जनवरी 2021 को है.
चौथे और आखिरी दिन एक-दूसरे को देते हैं बधाई
पोंगल (Pongal) के चौथे और आखिरी दिन लोग घरों को फूलों से सजाते हैं. घर में अलग-अलग तरह की रंगोली (Pongal Rangoli) बनाई जाती है और कन्याओं की पूजा की जाती है. इस दिन रिश्तेदार और दोस्त एक-दूसरे से मिलने घर आते हैं और पोंगल के त्योहार (Pongal Festival) की बधाई देते हैं. 'कात्या पोंगल' (Katya Pongal) के तौर पर लोकप्रिय यह पर्व 17 जनवरी 2021 को मनाया जाएगा. इसमें कौओं को दाना खिलाया जाता है.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO