Trending Photos
नई दिल्ली. मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) का पर्व 14 जनवरी यानी बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा. पौष मास में सूर्य के मकर राशि में गोचर करने के दिन मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस शुभ दिन पर पवित्र नदी में स्नान और दान-पुण्य करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2021) के दिन लोग धन, सुख-समृद्धि, सफलता और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय (Makar Sankranti Upay) करते हैं. आज जानिए एक ऐसा उपाय, जिसको मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन करने से आप पर धन, सुख-समृद्धि, सफलता और मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें- Pradosh Vrat 2021: 10 जनवरी को है प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि
14 जनवरी को पुण्य काल का शुभ मुहूर्त सुबह 08 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा और महापुण्य काल का शुभ मुहूर्त सुबह 08 बजकर 03 मिनट से 08 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
1. संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त में 14 स्वच्छ कौड़ियों को केसर के दूध से स्नान कराएं.
2. उसके बाद कौड़ियों को गंगाजल से शुद्ध कर लें और एक साफ प्लेट में रख लें.
3. फिर माता लक्ष्मी के सामने एक देसी घी और दूसरा तिल के तेल का दीपक जलाएं.
यह भी पढ़ें- Puja Thali: पूजा की थाली सजाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं होगा अमंगल
4. देसी घी के दीपक को दाईं और तिल के तेल के दीपक को बाईं तरफ रखें.
5. उसके बाद ‘कौड़ियां ॐ संक्रात्याय नम:’ मंत्र का 14 बार जाप करें.
6. फिर दोपहर में ठीक 12 बजे कौड़ियों को उठा लें और शुद्ध और बरकत वाले अलग-अलग स्थानों पर रख दें.
7. उसके बाद दोनों दीपकों का स्थान बदल दें. दाईं तरफ रखे दीपक को बाईं तरफ रख दें और बाईं तरफ के दीपक को दाईं तरफ रख दें.
8. दीपक में घी/तेल कम होने पर उसमें घी/तेल डाल की मात्रा बढ़ा दें.
9. शाम के समय तिल के दीपक को घर की दहलीज पर और घी के दीपक को तुलसी के पास रख दें.
इस उपाय को मकर संक्रांति के दिन करने से घर में सुख-समृद्धि, धन और सफलता आती है.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें