ऐसे ही लाल चंदन पर नहीं आया 'पुष्‍पा' का दिल! वाकई किस्‍मत बदल देते हैं इसके टोटके
Advertisement
trendingNow11119291

ऐसे ही लाल चंदन पर नहीं आया 'पुष्‍पा' का दिल! वाकई किस्‍मत बदल देते हैं इसके टोटके

लाल चंदन बहुत उपयोगी है. इसका ज्‍योतिष से लेकर तंत्र-मंत्र, टोटकों, उपायों में उपयोग होता है. इसके कुछ उपाय तो बेहद प्रभावी हैं. ये बहुत जल्‍दी और ज्‍यादा असर दिखाते हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: इस समय लोगों का दिल फिल्‍म 'पुष्‍पा' पर आया हुआ है. इस फिल्‍म के गानों से लेकर एक्‍टर अल्‍लू अर्जुन की एक्टिंग तक ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. लाल चंदन की तस्‍करी पर बनी इस फिल्‍म ने गजब पॉपुलरिटी पाई है. लाल चंदन अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में जितना कीमती है, धर्म और ज्‍योतिष में भी इसकी उतनी ही अहमियत है. जिस पर लाल चंदन के टोटके-उपाय तो किस्‍मत बदलने की ताकत रखते हैं.

  1. जान लें लाल चंदन के प्रभावी उपाय
  2. दिलाते हैं बेशुमार पैसा, संपत्ति और कारोबार में मुनाफा 
  3. शत्रु को मात देने में भी असरकारी है ये उपाय    

बहुत प्रभावशाली हैं लाल चंदन के टोटके 

लाल चंदन को रक्‍त चंदन भी कहते हैं. कारोबार में तरक्‍की से लेकर, वास्‍तु दोष दूर करने, ढेर सारा पैसा कमाने, घर में सुख-समृद्धि, शांति लाने और शत्रु को मात देने जैसे तमाम कामों में लाल चंदन के टोटके बेहद कारगर हैं. इसके अलावा तंत्र-मंत्र के लिए तो लाल चंदन बहुत उपयोगी है. अधिकांश तंत्र प्रयोगों में लाल चंदन का उपयोग होता है. 

हर तरह के कष्‍ट दूर करने का उपाय: यदि लाल चंदन की माला से मां काली के सिद्ध मंत्रों का जाप करें तो जीवन का बड़े से बड़ा कष्‍ट भी दूर हो जाता है. 
सुख-समृद्धि पाने का उपाय: यदि हर शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी की पूजा करें और उनका लाल चंदन से तिलक करें तो मां लक्ष्‍मी बहुत जल्‍दी प्रसन्‍न होकर खूब सुख-समृद्धि देती हैं. 
कारोबार में तरक्‍की पाने का उपाय: हर मंगलवार को पीपल के 11 पत्‍तों में लाल चंदन से राम-राम लिखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाने से कुछ ही दिन में कारोबार दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्‍की करेगा. लेकिन कोशिश करें कि यह उपाय ऐसे करें कि कोई आपको देखे नहीं. 
वास्‍तु दोष दूर करने के उपाय: लाल चन्दन के चूरा, अश्वगंधा और गोखरूचूर्ण में कपूर मिलाकर 40 दिन तक लगातार घर में हवन करने से बड़े से बड़ा दोष दूर हो जाता है. घर में सकारात्‍मक बढ़ेगी और चौतरफा फायदा होगा. घर में एक के बाद एक खुशियां आएंगी.

यह भी पढ़ें: 6 दिन बाद 'सूर्य' की तरह चमकेगी इन 4 राशि वालों की किस्‍मत, मिलेगा खूब सारा पैसा! 

शत्रु को मात देने का उपाय: भोज पत्र के ऊपर लाल चंदन से शत्रु का नाम लिखें और पत्र को शहद में डुबों दें. इससे शत्रु से होने वाली परेशानी खत्‍म हो जाएगी. 
अपार पैसा पाने का उपाय: कड़ी मेहनत के बाद भी मनमाफिक धन कमाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो मंगलवार को लाल चंदन, लाल गुलाब के फूल और रौली को लाल कपड़े में बांधकर पैसे रखने की जगह पर रख दें. हर 6 महीने में ऐसा करते रहें. धन की आवक बढ़ेगी और हमेशा मालामाल बने रहेंगे. 
सफलता पाने का उपाय: लाल चंदन का तिलक लगाने से आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है और हर काम में सफलता मिलने लगती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news